Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2023 में ये Password आसानी से हैकर्स ने किए क्रेक, कहीं आपके पासवर्ड का तो नाम नहीं?

2023 में ये Password आसानी से हैकर्स ने किए क्रेक, कहीं आपके पासवर्ड का तो नाम नहीं?

टेक वेबसाइट नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवार्ड की एक लिस्ट निकाली गई है, जिसे आसानी हैकर्स द्वारा क्रेक किया गया है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: November 18, 2023 11:25 IST
Password- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Password

आज के समय कोई ऑनलाइन अकाउंट जीमेल, इंटरनेट बैंकिंग या सोशल मीडिया पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके बिना आप कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। जानकार कहते हैं कि हमेशा आपको इंटरनेट पर मौजूद किसी भी अकाउंट में मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए, जिससे कि कोई भी हैकर इसे आसानी से उसे तोड़ न पाए। 

दुनियाभर में पासवर्ड का आकलन करने वाली नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट निकाली गई है। जिसमें ऐसे पासवर्ड को शामिल किया गया है, जिसे आसानी से क्रेक किया जा सकता है। इस लिस्ट में 35 देशों को शामिल किया गया है। 

भारत में कौन-से सबसे कमजोर पासवर्ड 

  1. 123456
  2. admin
  3. 12345678
  4. 12345
  5. password
  6. 123456789
  7. pass@123
  8. admin@123

नॉर्डपास की लिस्ट के अनुसार 123456, admin, 12345678, 12345, password और 123456789 पासवर्ड को क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम का समय लगा है। वहीं, pass@123 को क्रैक करने में 5 मिनट और admin@123 जैसे पासवर्ड को क्रेक करने में 34 मिनट से अधिक का समय लगा है। 

नॉर्डपास की ओर से बताया गया कि इस पासवर्ड की लिस्ट को स्वतंत्र रिसर्च ग्रुप की ओर से 4.3 टैराबाइट डेटा का एनालाइसिस करके बनाया गया है। वेबसाइट ने स्पष्ट इसके लिए पब्लिक डेटा (डार्क वेब को मिलाकर) का उपयोग किया गया है। कंपनी ने कहीं से कोई पर्सनल डेटा नहीं खरीदा है। 

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नॉर्डपास ने तीसरे पक्ष के रिसचर्स के साथ साझेदारी में 6.6TB  टैराबाइट डेटा के पासवर्ड का विश्लेषण किया। ये पासवर्ड विभिन्न चोरी करने वाले मैलवेयर, जैसे कि रेडलाइन, विदर, टॉरस, रैकून, अज़ोरल्ट और क्रिप्टबॉट द्वारा चुराए गए थे। मैलवेयर लॉग में न केवल पासवर्ड, बल्कि स्रोत वेबसाइट भी शामिल होती है। शोधकर्ताओं ने सबसे लोकप्रिय पासवर्ड को प्रति प्लेटफॉर्म प्रकार में वर्गीकृत किया और सांख्यिकीय रूप से एकत्रित निष्कर्षों को नॉर्डपास के साथ साझा किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement