Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus जैसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में ओप्पो, जल्द लॉन्च होगा OPPO K12 Plus

OnePlus जैसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में ओप्पो, जल्द लॉन्च होगा OPPO K12 Plus

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। ओप्पो का अपकमिंग स्मार्टफोन OPPO K12 Plus होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम मिलेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: October 08, 2024 11:59 IST
OnePlus, OnePlus Smartphones, OPPO K12 Plus, OPPO K12 Plus Launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ओप्पो लॉन्च करने जा रही है वनप्लस जैसा धाकड़ स्मार्टफोन।

भारत समेत ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो की अच्छी खासी पकड़ है। ओप्पो ने भारतीय फैंस के लिए स्मार्टफोन्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो तैयार कर रखा है। कंपनी लिस्ट में आपको बजट से लेकर फ्लैगिशप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी मिल जाते हैं। अब कंपनी अपने फैंस के लिए वनप्लस की तरह दिखने वाला एक नया फोन लाने जा रही है। 

आपको बता दें कि ओप्पो अपनी K12 का विस्तार करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन OPPO K12 Plus को जोड़ेगी। इस स्मार्टफोन को ओप्पो मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसमें आपको वनप्लस के Nord CE 4 की तरह का डिजाइन देखने को मिलेगी। 

ओप्पो की तरफ से OPPO K12 Plus की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल अभी इसे कंपनी अपने होम मार्केट यानी चीन के बाजार में ही पेश करेगी। भारत में यह स्मार्टफोन आएगा या नहीं इस पर कंपनी की तरफ से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। हालांकि जिस तरह के भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो की भागेदारी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे भारत में पेश कर सकती है। 

OPPO K12 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान करने के साथ ही इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। आइए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

  1. OPPO K12 Plus में आपको 6.7 इंच का एचडी प्लस एमोलेड पैनल डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. डिस्प्ले में 2412×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।
  3. इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। 
  4. OPPO K12 Plus में आपको 12GB तक की रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
  5. इसमें आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। 

यह भी पढ़ें-  Samsung Galaxy A16 5G धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, 6 साल तक मिलेगा OS अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement