स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको कुछ मोबाइल फोन के कुछ नए ऑप्शन्स मिलने वाले हैं। ओप्पो इस सीरीज को भारतीय बाजार में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च करेगा। अपकमिंग सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो इसमें OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro शामिल होंगे।
Oppo Reno 13 सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा हो चुका है। यह स्मार्टफोन सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अगर आप भी Oppo Reno 13 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि लेटेस्ट लीक में इसकी प्राइसिंग का खुलासा हो गया है।
Oppo Reno 13 सीरीज की कीमत हुई लीक
Oppo Reno 13 सीरीज में कंपनी स्मार्टफोन्स को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं इसके प्रो मॉडल में 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। पॉपुलर टिप्स्टर AN Leaks ने लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर इस सीरीज में मिलने वाले स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है।
आपको बता दें कि AN Leaks ने Oppo Reno 13 सीरीज की भारतीय मार्केट प्राइस के बारे में जानकारी दी है। लीक्स की मानें तो OPPO Reno 13 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी। प्रो सीरीज की बात करें तो इसके 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है।
OPPO Reno 13 में मिलेंगे धांसू फीचर्स
OPPO Reno 13 सीरीज में यूजर्स को एक से बढ़कर एक ने फीचर्स मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज कई सारे एआई फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें यूजर्स को एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई इरेजर 2.0 जैसे कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलेजेंस वाले धाकड़ फीचर्स मिल सकते हैं। स्मार्टफोन सीरीज में lvory White और Luminous Blue दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। स्टैंडर्ड और प्रो दोनों ही वेरिएंट में आपको IP66, IP68 और IP69 का सपोर्ट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- BSNL ने सस्ते प्लान से मचा दी तबाही, आज कराया रिचार्ज तो 2026 तक हो जाएगी फुर्सत