Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, जानें कीमत

Oppo Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, जानें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी अप्पो ने भारत में अपनी नई सीरीज Oppo Reno 12 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में ओप्पो ने दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में भर-भर के एआई फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 12, 2024 16:14 IST
Oppo Reno 12 India launch event, Oppo Reno 12 Pro camera, Oppo Reno 12 Pro features, Oppo Reno 12 de- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ओप्पो ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्टफोन सीरीज।

आखिर लंबे इंतजार के बाद चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने फैंस के लिए Oppo Reno 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं जिसमें Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro शामिल हैं। सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। 

अगर आप अपने फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह सीरीज काफी पसंद आने वाली है। सीरीज के दोनों ही फोन्स में ओप्पो ने भर भर के AI फीचर्स दिए हैं। ओप्पो की नई सीरीज आपको एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आते हैं। आइए आपको Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Oppo Reno 12 सीरीज के वेरिएंट, कीमत और सेल

Oppo Reno 12 को कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल  भारत में 25 जुलाई से शुरू होगी। वहीं Oppo Reno 12 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 36,999 रुपये है। इसका अपर वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। इसकी सेल 18 जुलाई से शुरू होगी। 

Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro की खरीदारी पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। दोनों ही फोन्स को खरीदने पर आपको 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। डिस्काउंट के साथ आप सीरीज का बेस वेरिएंट सिर्फ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Oppo Reno 12 के फीचर्स

  1. Oppo Reno 12 में कंपनी ने 6.7 इंच का फुल एचडीप्लस डिस्प्ले दिया है। इसमें एमोलेड पैनल मिलता है। 
  2. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 7i दिया है। 
  3. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट दिया है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Oppo Reno 12 Pro के फीचर्स

  1. Oppo Reno 12 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है। 
  2. डिस्प्ले की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है। 
  4. कंपनी ने सीरीज के प्रो मॉडल में भी मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया है। 
  5. दोनों ही फोन्स में एआई क्लियर फेस, एआई राइटर, एआई इरेजर और एआई रिकॉर्डिंग समरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  6. Oppo Reno 12 Pro के रियर में 50+8+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  7. प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। 
  8. Oppo Reno 12 Pro को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने 48 करोड़ यूजर्स की दूर कर दी टेंशन, 189 रुपये और 479 रुपये के सस्ते प्लान में मिलेंगे धांसू ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement