Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo Reno 11 सीरीज कल होगी लॉन्च, ग्राहकों के लिए इसमें क्या होगा खास? यहां जानें

Oppo Reno 11 सीरीज कल होगी लॉन्च, ग्राहकों के लिए इसमें क्या होगा खास? यहां जानें

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो कल अपनी एक नई सीरीज Oppo Reno 11 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro को लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को टॉप नॉच कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 22, 2023 14:55 IST
Oppo, Oppo Smartphone, Oppo Reno 11, Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11 Pro full Specifications leaked- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ओप्पो लॉन्च करने जा रहा है दमदार फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन

Oppo Reno 11 Series Launch Date: ओप्पो लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी कल यानी 23 नवंबर को स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है। ओप्पो कल चीन में Oppo Reno 11 सीरीज को पेश करेगी। इस सीरीज में कंपनी की तरफ से Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हो चुके हैं। 

Oppo Reno 11 सीरीज में दोनों ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। भारत ओप्पो के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है, इसलिए उम्मीद है कि चीन में लॉन्च किए जाने के बाद जल्द ही इन स्मार्टफोन्स की भारत में एंट्री होगी। 

लॉन्च से पहले ही चीन की चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है। वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में ColorOS 14 दिया है। आइए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं। 

Oppo Reno 11 सीरीज के वेरिएंट और कीमत

चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग के अनुसार Oppo Reno 11 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,799 युआन पर लॉन्च होगा जबकि इसका 12GB वाला वेरिएंट 2,999 युआन पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका एक और वेरिएंट होगा जिसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलेगी इसके लिए 3,199 युआन खर्च करने पड़ सकते हैं। 

वहीं अगर बात करें Oppo Reno 11 Pro की तो इसका 12GB रैम और 256GB वाला वेरिएंट 3,999 युआन में जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 4,199 युआन पर लॉन्च किया जा सकता है। 

Oppo Reno 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Oppo Reno 11 में यूजर्स को 6.7 इंच का 1080 पिक्सल वाला डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. Oppo Reno 11 Pro में यूजर्स को 6.74 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। 
  3. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इस सीरीज के स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। 
  4. इस सीरीज के स्मार्टफोन में LPDDR5X RAM  का सपोर्ट मिलेगा। 
  5. ओप्पो की तरफ से इसकी स्पीड बूस्ट करने के लिए इसमें UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। 
  6. सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन 50MP, 8MP और 32 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होंगे। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का सेल्फी  कैमरा मिलेगा। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W से चार्ज होगी।

यह भी पढ़ें- POCO X6 Neo भारत में होने जा रहा है लॉन्च, BIS साइट पर हुआ लिस्ट, जानें इसकी कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement