Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo Reno 11 सीरीज, 12GB RAM और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 11 सीरीज, 12GB RAM और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo ने Reno 11 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज चीनी बाजार में पिछले साल पेश हुई थी। फोन में 12GB RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 12, 2024 12:17 IST, Updated : Jan 12, 2024 12:20 IST
Oppo Reno 11 Series, Oppo Reno 11, Oppo Reno 11 Pro
Image Source : OPPO Oppo Reno 11 Series भारत में लॉन्च हो गया है।

Oppo Reno 11 Series भारत में लॉन्च हो गई है। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल चीनी बाजार में पेश हुई थी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G आते हैं। इस साल कंपनी ने इस सीरीज का Pro+ मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल भारत में लॉन्च हुई Reno 10 Series को रिप्लेस करेगी। फोन के डिजाइन और हार्डवेयर फीचर्स में अपग्रेड देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Reno 11 Series के फीचर्स

  1. ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज चीनी वेरिएंट के मुकाबले अलग हार्डवेयर फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस (FHD+) कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आती है।
  2. इस स्मार्टफोन सीरीज का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल के पास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।
  3. इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  4. Reno 11 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
  5. ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ आती है। 
  6. यह स्मार्टफोन सीरीज ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आती है। इसके बैक में 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है।
  7. वहीं, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Oppo Reno 11 Series की कीमत

Oppo Reno 11 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये में मिलेगा। Reno 11 Pro को एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक के कार्ड पर मिलेगा। वहीं, 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इस सीरीज को Flipkart के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google Assistant से हटेंगे ये 17 फीचर्स, यूजर्स को नहीं आ रहे थे पसंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement