स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A38 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन को UAE में लॉन्च किया था अब इसे भारत के फैंस के लिए पेश कर दिया गया है। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस 15 हजार रुपये से कम की प्राइस में मार्केट में उतारा है। ऐसे में अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पास एक शानदार ऑप्शन है।
ओप्पो की तरफ से Oppo A 38 को जिस प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया गया है उसमें यह फैंस को शानदार फीचर्स ऑफर करता है। डिस्प्ले पैनल में न के बराबर बेजेल्स मिलते हैं जबिक फ्रंट कैमरा सेटअप वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में आता है। यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।
ओप्पो ने Oppo A38 को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि अब यह डिवाइस प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ओप्पो ने इसे 12,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 13 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। ओप्पो ने इसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में लॉन्च किया है।
Oppo A38 के स्पेसिफिकेन्स
- Oppo A38 में ग्राहकों को 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जो कि color OS 13.1 पर बेस्ड है।
- इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है।
- कंपनी ने इसे 4GB रैम और 128GB सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
- कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है।
- सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है।