Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo Find X8s के फीचर्स हुए कंफर्म, भारतीय बाजार में अप्रैल में देगा दस्तक

Oppo Find X8s के फीचर्स हुए कंफर्म, भारतीय बाजार में अप्रैल में देगा दस्तक

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में Oppo Find X8 Ultra को अप्रैल में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही बाजार में Oppo Find X8s को भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन फीचर्स का खुलासा हो गया है। कंपनी इसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 26, 2025 22:07 IST, Updated : Mar 26, 2025 22:07 IST
Oppo Find X8s, Oppo Find X8s launch, Oppo Find X8s specification
Image Source : फाइल फोटो स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो जल्द ही लॉन्च करेगी नया फोन।

2025 का साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है। कई सारे टेक जायंट शुरुआती तीन महीने में ही एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं जबकि कई फोन बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस बीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भी भारत में एक नया फोन लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में Oppo Find X8s को जल्द पेश करने वाली है। 

आपको बता दें कि ओप्पो  Oppo Find X8s को इंडियन मार्केट में Oppo Find X8 Ultra और Find X8s+ के साथ लॉन्च करेगी। मतलब ओप्पो फैंस के लिए तीन धमाकेदार फोन्स लाने जा रहा है। अगर आप मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ओप्पो के अपकमिंग फोन्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। 

Oppo Find X8s के फीचर्स

ओप्पो अपकमिंग Oppo Find X8s को 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही इसके डिस्प्ले में बेजल्स काफी थिन होने वाले हैं जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग में आपको इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलने वाला है। डिस्प्ले में पंच हो डिजाइन होगा जिसमें फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वीबो पर शेयर हुए टीजर से पता चलता है कि इसके राइड साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ पॉवर बटन मिलने वाला है। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एक नया बटन भी मिल सकता है जो कि एप्पल के एक्शन बटन की तरह काम करेगा। 

Oppo Find X8s के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। कंपनी इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट देगी। इसके साथ ही इस अपकमिंग फोन में कंपनी 50MP के प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आएगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5700mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन बाजार में IP69 रेटिंग के साथ दस्तक दे सकता है। इससे पहले कंपनी ने बाजार में साल 2024 में Oppo Find X8 को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया था।

यह भी पढ़ें- GPay, PhonePe, Paytm यूजर्स दें ध्यान, UPI हुआ डाउन, Online Payment हो रहे फेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement