Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung, Xiaomi के होश उड़ाने आ रही Oppo का सबसे तगड़ी स्मार्टफोन सीरीज, आ गई लॉन्च डेट

Samsung, Xiaomi के होश उड़ाने आ रही Oppo का सबसे तगड़ी स्मार्टफोन सीरीज, आ गई लॉन्च डेट

Oppo Find X8 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ओप्पो की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज इसी महीने भारत में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने इस सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 11, 2024 17:08 IST, Updated : Nov 11, 2024 17:08 IST
Oppo Find X8 Series
Image Source : FILE Oppo Find X8 Series

Oppo Find X8 सीरीज भारत में लॉन्च होने को तैयार है। घरेलू बाजार में एंट्री मार चुकी यह स्मार्टफोन सीरीज भारत के अलावा यूरोप, इंडोनेशिया और अमेरिका में लॉन्च होगी। ओप्पो की यह सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसे भारत में लॉन्च की जाएगी। इससे पहले Find X2 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा गया था। Find X सीरीज को लंबे अर्से के बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी लॉन्चिंग कंफर्म की है।

इस दिन होगी लॉन्च

Oppo Find X8 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च इवेंट 21 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह सीरीज 21 नंबर को 10:30 बजे सुबह लॉन्च होगी। कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर फोन को लिस्ट कर दिया है। इस सीरीज में बेस और प्रो मॉडल यानी Oppo Find X और Oppo Find X8 Pro पेश किए जाएंगे। इस सीरीज के फीचर्स और डिजाइन चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की तरह ही होंगे।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स फिलहाल इस सीरीज के दोनों मॉडल को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ओप्पो की यह सीरीज Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आएगी। इस सीरीज के दोनों फोन AI फीचर से लैस होंगे। इसे दो कलर ऑप्शन- स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का सीधा मुकाबला Xiaomi और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होगा।

मिलेंगे धांसू फीचर्स

Oppo Find X8 में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होंगे। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Find X8 के बैक में 50MP + 50MP + 50MP के तीन कैमरे होंगे। वहीं, Find X8 Pro में 50MP + 50MP + 50MP + 50MP के चार कैमरे दिए जाएंगे। ये दोनों फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे। इस सीरीज के दोनों फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। इनमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - DoT की बड़ी कार्रवाई, 1.77 करोड़ SIM हुए बंद, अब फर्जी कॉल करने वालों की खैर नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement