Oppo जल्द ही अपने स्मार्टफोन के लिए iPhone जैसा फीचर देने वाला है। ओप्पो के फोन में इस्तेमाल होने वाले ColorOS में इस फीचर को देखा गया है। Apple अपने डिवाइस में कई साल पहले से लाइव फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए Airdrop फीचर दे रहा है। यह फीचर एप्पल के दो डिवाइस में फाइल शेयरिंग को आसान बना देता है। नियरबाई फील्ड कम्युनिकेशन पर बेस्ड यह फीचर यूजर्स को एप्पल के इकोसिस्टम में आने वाले डिवाइस में फटाफट फाइल शेयर करने की आजादी देता है।
iPhone वाला Airdrop फीचर
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने ColorOS के इस अपकमिंग फीचर की डिटेल Weibo पर शेयर की है। जिन यूजर्स को iPhone में मिलने वाले Airdrop फीचर के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि इसके जरिए बड़े फाइल्स, फोटोज और वीडियोज को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में बिना किसी तार के शेयर किया जा सकता है। Oppo के डिवाइस में यह फीचर नियरबाई फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर बेस्ड होगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इसके लिए ओप्पो अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई डेडिकेटेड ऐप देगा या नहीं।
इसके अलावा Oppo अपने यूजर्स के लिए Apple iPhone वाला एक और फीचर भी टेस्ट कर रहा है। ओप्पो के फोन में भी iPhone की तरह ही Live Photos फीचर मिलने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी फोटो को क्लिक करने से 1.5 सेंकेड पहले और 1.5 सेकेंड बाद के मूव होने वाले ऑब्जेक्ट की तस्वीर भी कैप्चर कर सकते हैं। आईफोन का यह फीचर मूविंग ऑब्जेक्ट की अच्छी तस्वीर क्लिक करने में यूजर्स की मदद करता है। Android की बात करें तो यह फीचर Samsung के प्रीमियम फोन में पहले से ही मौजूद हैं। अब Oppo और OnePlus यूजर्स को भी ये दोनों फीचर्स जल्द मिल सकते हैं।
इन फोन में आएगा सबसे पहले
रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों फीचर्स Oppo और OnePlus के नीचे दिए गए डिवाइस में सबसे पहले आ सकते हैं।
- OPPO Find X7 Series
- OPPO Find N3 Series
- OPPO Find X6 Series
- OPPO Reno11 Series
- OPPO Reno 10 Series
- OnePlus 12
- OnePlus 11
- OnePlus Ace 3
- OnePlus Ace 3V
- OnePlus Ace 2 Pro
- OnePlus Ace 2
- OnePlus Ace 2V
यह भी पढ़ें - Jio ने लॉन्च किया यह खास डिवाइस, ट्रैवल करने वालों की बड़ी टेंशन होगी खत्म