Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. महंगे स्मार्टफोन का दम निकालेगा Oppo A58, भारत में कल होगा लॉन्च

महंगे स्मार्टफोन का दम निकालेगा Oppo A58, भारत में कल होगा लॉन्च

Oppo A58 एक 4G डिवाइस होगा इसलिए कंपनी इसे रीजनेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है जिससे मार्केट में मौजूद पहले से 4G स्मार्टफोन के बीच कड़ी टक्कर होगी। कंपनी ने कम दाम में भी इसमें शादार फीचर्स देने की कोशिश की है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 07, 2023 10:48 IST
Oppo A58,  Oppo A58 launch, Oppo A58 leak, Oppo A58 4g india launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ओप्पो अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

Oppo upcoming Smartphones: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी कल 8 अगस्त को भारत में Oppo A58 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। ओप्पो इस डिवाइस को इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है अब यह भारत में एंट्री करने जा रहा है। ओप्पो का यह न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन बजट सेगमेंट को टारगेट करेगा और यह वीवो, मोटो, सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है। कंपनी ने इसमें दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। 

Oppo A58 एक 4G डिवाइस होगा इसलिए कंपनी इसे रीजनेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है जिससे मार्केट में मौजूद पहले से 4G स्मार्टफोन के बीच कड़ी टक्कर होगी। लॉन्च से पहले ही द टेक आउटलुक की तरफ से इसकी प्राइसिंग को लेकर खुलासा किया गया है। माना जा रहा है कि 8 अगस्त को लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टफोन 10 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। ओप्पो Oppo A58 को डैजलिंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। 

Oppo A58 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Oppo A58 में 6.7 इंच से बड़ी फुल एचडी कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है। 
  2. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने दमदार साउंड क्वालिटी के लिए डुअल स्पीकर की सुविधा दी है। 
  3. रियर साइट में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। 
  4. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 
  5. Oppo A58 में यूजर्स को LPDDR4x रैम और eMMC5.1 स्टोरेज मिलेगी। 
  6. स्मार्टपोन में 6GB की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
  7. Oppo A58 में कंपनी मीडिया टेक हीलियो G85 प्रोसेसर देगी। 
  8. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा जो कि ColorOS 13.1 पर काम करेगा। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 33 W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी। 

यह भी पढ़ें- Amazon Sale: 83 हजार रुपये वाला स्मार्ट टीवी सिर्फ 17 हजार रुपये में, दोबारा नहीं मिलेगी ऐसी डील

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement