Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, 12 हजार रुपये की कीमत वाले फोन में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Oppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, 12 हजार रुपये की कीमत वाले फोन में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Oppo A3x 5G launched in India: ओप्पो ने अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 5100mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: August 01, 2024 20:56 IST
Oppo A3x 5G launched in India- India TV Hindi
Image Source : OPPO INDIA Oppo A3x 5G launched in India

Oppo ने भारत में चुपके से एक और सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H बॉडी के साथ आता है। फोन का लुक और डिजाइन iPhone की तरह दिखता है। ओप्पो ने इस फोन को खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आया है। इस प्राइस रेंज में यह POCO, Redmi, Vivo, Infinix, Motorola जैसे ब्रांड के सस्ते फोन को कड़ी टक्करदेने वाला है।

Oppo A3x 5G की कीमत

ओप्पो का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स - 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 13,499 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन - Starry Purple, Sparkle Black और Starlight White में आता है। इस बजट फोन की पहली सेल 7 अगस्त को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Oppo A3x 5G के फीचर्स

  1. ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
  2. ओप्पो का यह फोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड टेस्ट पास कर चुका है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 
  3. Oppo A3x 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  4. फोन में 5,100mAh की बैटरी के साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
  5. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है।
  6. ओप्पो के इस फोन के बैक में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 का First Look आया सामने, कैमरा डिजाइन देखकर फैंस बोले 'Wow'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement