Oppo A3 Pro को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के बाद कंपनी ने A Series में दो और सस्ते फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें 12GB RAM, 512GB इंटरनल स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। नए लॉन्च हुए Oppo A1s और Oppo A1i स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन एक जैसा है, लेकिन इनके हार्डवेयर फीचर में बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए, जानते हैं ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में...
Oppo A1s के फीचर्स
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.72 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। ओप्पो ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6002 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन में 12GB LPDDR4X RAM और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज फीचर मिलता है।
यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Oppo A1i के फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.56 इंच के IPS LCD FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिस्प्ले भी 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 8GB/12GB RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन के बैक में 13MP का मेन और एक AI कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है।
कितनी है कीमत?
Oppo A1s को दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसे नाइट सी ब्लैक, डस्क माउंटेन पर्पल और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1199 (लगभग 13,800 रुपये) है और इसका टॉप वेरिएंट CNY 1399 (लगभग 16,500 रुपये) में आता है।
Oppo A1i को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1099 (लगभग 12,700 रुपये) है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट CNY 1199 (लगभग 13,800 रुपये) में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन नाइट ब्लैक और फैंटम ब्लैक में खरीद सकते हैं।