Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Open AI का खुला चैलेंज, ChatGPT में निकालो खामी और घर ले जाओ 20,000 डॉलर

Open AI का खुला चैलेंज, ChatGPT में निकालो खामी और घर ले जाओ 20,000 डॉलर

अपने चैटबॉट को खामियों से दूर रखने के लिए ओपनएआई ने बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस बग की गंभीरता के अनुसार प्राइज दिया जाएगा। अगर चैटजीपीटी में कोई छोटा बग निकलता है तो उसके लिए 200 डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे जबकि गंभीर और बड़ा बग तलाशन पर 200 डॉलर दिए जाएंगे।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 14, 2023 11:45 IST, Updated : Apr 14, 2023 11:45 IST
OpenAI, OpenAI ChatGPT, ChatGPT News, Microsoft, ChatGPT, tech News, tech News in Hindi
Image Source : फाइल फोटो लॉन्च के बाद से ही चैटजीपीट सुर्खियों में बना हुआ है।

Open AI Chat GPT Bug Bounty Program: ओपन एआई ने चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर महीने की 30 तारीख को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही यह चैटबॉट चर्चा में बना हुआ है। इसकी इंटेलिजेंस पावर ने कई सेक्टर्स में धमाल मचाकर रखा है। कई सेक्टर्स में इसका उपयोग भी किया जाने लगा है। इसने कई बड़े काम को बेहद आसान बना दिया है। हालांकि ऐसा नहीं है इसमें सब कुछ ठीक है। पिछले महीने चैटजीपीटी से डेटा लीक का मामला भी सामने आया था। इसके बाद कंपनी अब सिक्योरिटी को लेकर सतर्क हो गई है और इसके लिए कंपनी की तरफ से एक बड़ा ऑफर दिया गया है। ओपन एआई ने ऐलान किया है कि अगर कोई इसकी सिक्योरिटी में किसी तरह का खामी निकालता है तो उसे 20 हजार डॉलर दिए जाएंगे।

 बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया 

अपने चैटबॉट को खामियों से दूर रखने के  लिए ओपनएआई ने बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस बग की गंभीरता के अनुसार प्राइज दिया जाएगा। अगर चैटजीपीटी में कोई छोटा बग निकलता है तो उसके लिए 200 डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे जबकि गंभीर और बड़ा बग तलाशन पर 200 डॉलर दिए जाएंगे।

ओपनएआई एथिकल हैकर्स को गोपनीय ओपनएआई कॉरपोरेट जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए भी कह रहा है जिन्हें थर्ड पार्टी की तरफ से खतरा हो सकता है। इस श्रेणी के कुछ उदाहरणों में गूगल वर्कस्पेस, असाना, ट्रेलो, जीरा, मंडे डॉट कॉम, जेनडेस्क, सेल्सफोर्स और स्ट्राइप शामिल हैं।

पिछले महीने, ओपनएआई ने स्वीकार किया था कि कुछ उपयोगकर्ताओं की भुगतान जानकारी तब उजागर हो सकती है जब इसने चैटजीपीटी को एक बग के कारण ऑफलाइन ले लिया। कंपनी के अनुसार, ओपन-सोर्स लाइब्रेरी में एक बग के कारण इसने चैटजीपीटी को ऑफलाइन कर दिया, जिससे कुछ उपयोगकर्ता दूसरे सक्रिय उपयोगकर्ता के चैट इतिहास से शीर्षक देख सकते थे।

यह भी पढ़ें- Acer ने भारत में I9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया Predator Helios 16 गेमिंग लैपटॉप, धांसू फीचर्स के साथ इसका दाम भी है कड़क

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement