Open AI Chat GPT Bug Bounty Program: ओपन एआई ने चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर महीने की 30 तारीख को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही यह चैटबॉट चर्चा में बना हुआ है। इसकी इंटेलिजेंस पावर ने कई सेक्टर्स में धमाल मचाकर रखा है। कई सेक्टर्स में इसका उपयोग भी किया जाने लगा है। इसने कई बड़े काम को बेहद आसान बना दिया है। हालांकि ऐसा नहीं है इसमें सब कुछ ठीक है। पिछले महीने चैटजीपीटी से डेटा लीक का मामला भी सामने आया था। इसके बाद कंपनी अब सिक्योरिटी को लेकर सतर्क हो गई है और इसके लिए कंपनी की तरफ से एक बड़ा ऑफर दिया गया है। ओपन एआई ने ऐलान किया है कि अगर कोई इसकी सिक्योरिटी में किसी तरह का खामी निकालता है तो उसे 20 हजार डॉलर दिए जाएंगे।
बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया
अपने चैटबॉट को खामियों से दूर रखने के लिए ओपनएआई ने बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस बग की गंभीरता के अनुसार प्राइज दिया जाएगा। अगर चैटजीपीटी में कोई छोटा बग निकलता है तो उसके लिए 200 डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे जबकि गंभीर और बड़ा बग तलाशन पर 200 डॉलर दिए जाएंगे।
ओपनएआई एथिकल हैकर्स को गोपनीय ओपनएआई कॉरपोरेट जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए भी कह रहा है जिन्हें थर्ड पार्टी की तरफ से खतरा हो सकता है। इस श्रेणी के कुछ उदाहरणों में गूगल वर्कस्पेस, असाना, ट्रेलो, जीरा, मंडे डॉट कॉम, जेनडेस्क, सेल्सफोर्स और स्ट्राइप शामिल हैं।
पिछले महीने, ओपनएआई ने स्वीकार किया था कि कुछ उपयोगकर्ताओं की भुगतान जानकारी तब उजागर हो सकती है जब इसने चैटजीपीटी को एक बग के कारण ऑफलाइन ले लिया। कंपनी के अनुसार, ओपन-सोर्स लाइब्रेरी में एक बग के कारण इसने चैटजीपीटी को ऑफलाइन कर दिया, जिससे कुछ उपयोगकर्ता दूसरे सक्रिय उपयोगकर्ता के चैट इतिहास से शीर्षक देख सकते थे।