Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 400 प्रतिशत तक बढ़े ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामले, RBI ने जारी किया हैरान करने वाला डेटा

400 प्रतिशत तक बढ़े ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामले, RBI ने जारी किया हैरान करने वाला डेटा

Online Payment Fraud के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में होने वाले फ्रॉड का डेटा शेयर किया है, जो चौंकाने वाला है। जितनी तेजी से UPI पेमेंट की संख्यां बढ़ी है, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हुआ है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 01, 2024 13:55 IST, Updated : Jun 01, 2024 13:55 IST
Online payment fraud
Image Source : FILE Online Fraud (Representative Image)

भारत में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक डेटा जारी किया है, जो डराने वाला है। रिजर्व बैंक के वार्षिक रिपोर्ट की मानें तो वित्त वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामले 5 गुना बढ़े हैं। पिछले वित्त वर्ष में साइबर ठगों ने लोगों से 14.57 बिलियन यानी 1457 करोड़ रुपये की ठगी की है। वहीं, पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में भी भारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड की बात कही गई है।

भारत में 8 साल पहले यानी 2016 में UPI सर्विस की शुरुआत हुई थी। यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम के लॉन्च होने के बाद भारत डिटिजल पेमेंट का पावरहाउस बन गया। UPI के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल फोन से इंस्टैंटली पैसों की लेन-देन कर सकते हैं। RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो साल में UPI के जरिए होने वाले पेमेंट में 137 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। भारत में UPI के जरिए 200 ट्रिलियन रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

सस्ते इंटरनेट की वजह से भी डिजिटल पेमेंट की संख्यां तेजी से बढ़ी है। डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता की वजह से भारत के करोड़ों यूजर्स साइबर फ्रॉड की निशाने पर रहते हैं। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के बीच वित्तीय समझ के आभाव और टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल की सही जानकारी नहीं होना भी साइबर अपराधियों की राह आसान बना रहा है। हालांकि, सरकार और रिजर्व बैंक लोगों को जागरूक बनाने के लिए कई तरह के कैंपेन भी चला रहे हैं, लेकिन साइबर अपराध के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

साइबर अपराधी खास तौर पर उन लोगों को टारगेट करते हैं, जिन्हें टेक्नोलॉजी की उतनी जानकारी नहीं होती है। ये लोग साइबर अपराधियों की जाल में आसानी से फंस जाते हैं और ऑनलाइन स्कैम के शिकार हो जाते हैं।

ऑनलाइन पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • ऑनलाइन पेमेंट करते समय अपने कार्ड, बैंक अकाउंट समेत निजी जानकारियां किसी के साथ शेयर न करें।
  • अपने फोन पर आने वाले OTP (वन टाइम पासवर्ड) या सीक्रेट कोड को किसी के साथ शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज को इग्नोर करें।
  • गिफ्ट या प्राइज वाले कॉल पर ध्यान न दें और अपनी निजी जानकारियां किसी के साथ शेयर न करें।
  • ई-मेल या SMS पर आने वाले किसी भी लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement