Oneplus Smartphones Sale Crisis: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस इस समय एक बड़ी क्राइसेस का सामना कर रहा है। वनप्लस के स्मार्टफोन्स की आज भारत के करीब 2 लाख दुकानों में बिक्री बंद हो सकती है। पिछले काफी दिनों से वनप्लस और दक्षिण भारतीय खुदरा संगठन के बीच विवाद चल रहा है। ORA ने आज यानी 1 मई से अपने वनप्लस विक्रेताओं से कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री रोकने के लिए भी कहा है। ऑफलाइन मार्केट से बिक्री रुकने की खबर के बाद अब लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि ऑनलाइन मार्केट में वनप्लस के स्मार्टफोन्स मिलेंगे या नहीं? तो आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय खुदरा संगठन यानी ORA ने कहा कि वनप्लस अपने वादों को निभा नहीं रही है और साथ ही समय पर डिमांड भी पूरी नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं प्रॉफिट मार्जिन कम मिलने से भी रिटेलर्स परेशान चल रहे हैं। इन सब समस्याओं के चलते ORA ने 1 मई से भारत में वनप्लस की बिक्री रोकने का फैसला लिया है।
Online मार्केट में वनप्लस के फोन मिलेंगे या नहीं
ORA के इस फैसले का ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने भी समर्थन देने की बात कही है। आपको बता दें कि ये दोनों ही संगठन भारत के प्रमुख खुदरा विक्रेता संगठन है। इनके फैसले के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या ऑनलाइन मार्केट में भी वनप्लस के मोबाइल बिकना बंद हो जाएंगे तो आपको बता दें कि ORA और AIMRA के फैसले का असर सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में पड़ेगा।
ORA और AIMRA के फैसले का नहीं होगा असर
अगर आप वनप्लस का कोई भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। कंपनी के स्मार्टफोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर पहले की ही तरह बिकते रहेंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ORA और AIMRA के फैसले का कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि ORA दक्षिण भारत में करीब 4,300 खुदरा विक्रेताओं का जबकि वहीं AIMRA भारत में करीब 1,50,000 दुकानों का प्रतिनिधित्व करता है। अगर ये दोनों संगठन अपने फैसले पर अड़े रहे तो ऑफलाइन मार्केट से वनप्लस के स्मार्टफोन की विदाई हो सकती है। फिलहाल अभी वनप्लस की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है कि ऑफलाइन मार्केट से बिक्री बंद होगी या नहीं।
यह भी पढ़ें- 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus की बिक्री, 2 लाख दुकानों से हट जाएंगे स्मार्टफोन्स