अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ समय में वनप्लस स्मार्टफोन्स और कंपनी के डिवाइसेस की बिक्री को लेकर काफी उथल पुथल मची हुई है। लेकिन अब कंपनी ने अपने फैंस और यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइसेस एक नए ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। ऐसे में अगर आप वनप्लस का नया फोन लेना चाहते हैं तो अब आसानी से ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदारी कर पाएंगे।
आपको बता दें कि वनप्लस ने स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स की बिक्री के लिए जियो मार्ट के साथ साझेदारी की है। वनप्लस के इस कदम के बाद देशभर में मौजूद हजारों जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स पर वनप्लस के स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
एक ही जगह पर मिलेंगे सभी डिवाइस
आपको बता दें कि अभी तक वनप्लस के स्मार्टफोन्स को जियो मार्ट की ऐप और वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर पा रहे थे। लेकिन, अब आप ऑनलाइन के साथ साथ जियो मार्ट के ऑफलाइन स्टोर्स से भी वनप्लस के फोन्स खरीद सकते हैं। कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को एक नई सुविधा मिल गई है। ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए बार बार दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।
63000 से ज्यादा स्टोर्स पर मिलेंगे फोन्स
आपको बता दें कि वनप्लस और रिटेल स्टोर संघ (ORA) ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) के बीच लगातार चल रही बयानबाजी के बाद अब कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री के लिए एक नया तरीका अपनाया है। जियो मार्ट के साथ साझेदारी करके वनप्लस भारत के टियर 3 और टियर 4 शहरों में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करेगा। बता दें कि इन दोनों ही जगहों में जियो मार्ट के कुल रिटले स्टोर्स की संख्या 63,000 से भी ज्यादा है। इसका सीधा फायदा वनप्लस को पहुंचने वाला है।
यह भी पढ़ें- सबसे लंबी फोन कॉल जिसने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हो गई ड्यूरेशन