Tuesday, July 02, 2024
Advertisement

धांसू फीचर्स के साथ वनप्लस ने लॉन्च किया OnePlus Pad Pro, जानें इसके फीचर्स और कीमत

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने बाजार में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Pro को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। अपर वेरिएंट में आपको 16GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज मिलती है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: June 28, 2024 11:37 IST
oneplus pad pro tablet, oneplus pad pro tablet price, oneplus pad pro tablet features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस ने बाजार में उतारा दमदार फीचर्स के साथ टैबलेट।

वनप्लस की पूरी दुनिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। भारत समेत दुनियाभर में वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स पसंद किए जाते हैं। वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने बाजार में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Pro को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस के इस नए टैबलेट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे मेटल केस के साथ बाजार में उतारा गया है। 

OnePlus Pad Pro में कंपनी ने एक दमदार प्रोसेस, शानदार कैमरा और देर तक चलने वाली बड़ी बैटरी दी है। अगर आप एक नया और फीचर रिच टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए OnePlus Pad Pro एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

OnePlus Pad Pro के वेरिएंट और कीमत

वनप्लस ने OnePlus Pad Pro को चार वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे 2899 युआन यानी करीब 33,280 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB का है इसकी कीमत करीब 35,575 रुपये है। OnePlus Pad Pro का तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ आता है जिसकी कीमत करीब 39,020 रुपये है। इसका सबसे अपर वेरिएंट 16GB + 512 GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत करीब 43,612 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी ने OnePlus Pad Pro को फिलहाल चीन के मार्केट में पेश किया है। 

OnePlus Pad Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  1. OnePlus Pad Pro में कंपनी ने 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 
  2. डिस्प्ले में आपको IPS LCD पैनल मिलेगा जिसमें आपको Dolby Vision, HDR10+ और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  3. OnePlus Pad Pro में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। 
  4. इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है। 
  5. OnePlus Pad Pro में कंपनी ने रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  6. OnePlus Pad Pro में आपको 9510mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसमें 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Android 15 Update: Redmi, Xiaomi, और Poco के इन 21 फोन में आने वाला है Android 15 अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement