Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus Open इस दिन भारत में होगा लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम होगी कीमत!

OnePlus Open इस दिन भारत में होगा लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम होगी कीमत!

वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी 19 अक्टूबर को भारत में इसे लॉन्च करने जा रही है। लीक्स की मानें तो OnePlus Open के रियर कैमरे में ग्राहकों को 64MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव इवेंट देख सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 13, 2023 11:04 IST, Updated : Oct 13, 2023 11:04 IST
OnePlus,Tech news, OnePlus Open, OnePlus Open launch, OnePlus Open price, OnePlus Open specs
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के इस पहले फोल्डेबल फोन में ग्राहकों को जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

OnePlus Open Launch Date: वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन की जमकर चर्चा हो रही है। वनप्लस फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है और सभी को उम्मीद है कि वनप्लस इसमें तगड़े फीचर्स देगा। हालांकि अब फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है क्योंकि अब OnePlus Open की लॉन्च डेट सामने आ गई है। वनप्लस इसे अगले सप्ताह लॉन्च करेगा। 

वनप्लस ने OnePlus Open को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी 19 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इसी इवेंट में कंपनी OnePlus Open को मार्केट में पेश करेगी। वनप्लस इसे ग्लोबल मार्केट के साथ साथ इंडियन मार्केट में भी उतारेगा। 

मुंबई में होगा लॉन्च इवेंट

वनप्लस का यह मेगा इवेंट मुंबई में होगा। इवेंट 19 अक्टूबर को शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दें कि कंपनी OnePlus Open के इस लॉन्च इवेंट पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट करेगी। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि वनप्लस ओपन को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी और इसी कारण इसमें कंपनी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारेगी। अगर कीमत की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसे करीब एक लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड 5 के लिए ग्राहकों को अभी 1,54,999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए इसे Galzxy Z Fold 5 से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। 

OnePlus Open स्पेसिफिकेशन्स

  1. OnePlus Open में ग्राहकों को 7.8″ 2K AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
  2. OnePlus Open के आउटर साइड में 6.3″ का कवर डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  3. OnePlus Open में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का धांसू फीचर दिया है।
  4. OnePlus Open आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 + OxygenOS 13.1 पर रन करेगा।
  5. इस फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 64MP + 48MP + 48MP Rear Camera मिलेगा। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP + 20MP का कैमरा मिलेगा।
  7. OnePlus Open में 4,800mAh की बैटरी होगी जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- जियो का बड़ा धमाका, फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया JioBharat B1 4G फोन, 1500 रुपये से भी कम है कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement