OnePlus Open Launch Date: वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन की जमकर चर्चा हो रही है। वनप्लस फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है और सभी को उम्मीद है कि वनप्लस इसमें तगड़े फीचर्स देगा। हालांकि अब फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है क्योंकि अब OnePlus Open की लॉन्च डेट सामने आ गई है। वनप्लस इसे अगले सप्ताह लॉन्च करेगा।
वनप्लस ने OnePlus Open को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी 19 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इसी इवेंट में कंपनी OnePlus Open को मार्केट में पेश करेगी। वनप्लस इसे ग्लोबल मार्केट के साथ साथ इंडियन मार्केट में भी उतारेगा।
मुंबई में होगा लॉन्च इवेंट
वनप्लस का यह मेगा इवेंट मुंबई में होगा। इवेंट 19 अक्टूबर को शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दें कि कंपनी OnePlus Open के इस लॉन्च इवेंट पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट करेगी। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
आपको बता दें कि वनप्लस ओपन को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी और इसी कारण इसमें कंपनी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारेगी। अगर कीमत की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसे करीब एक लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड 5 के लिए ग्राहकों को अभी 1,54,999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए इसे Galzxy Z Fold 5 से कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
OnePlus Open स्पेसिफिकेशन्स
- OnePlus Open में ग्राहकों को 7.8″ 2K AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
- OnePlus Open के आउटर साइड में 6.3″ का कवर डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- OnePlus Open में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का धांसू फीचर दिया है।
- OnePlus Open आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 + OxygenOS 13.1 पर रन करेगा।
- इस फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 64MP + 48MP + 48MP Rear Camera मिलेगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP + 20MP का कैमरा मिलेगा।
- OnePlus Open में 4,800mAh की बैटरी होगी जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।