Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus ने 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, दमदार हैं फीचर्स

OnePlus ने 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, दमदार हैं फीचर्स

OnePlus ने सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। OnePlus Nord N30 SE के नाम से आए इस फोन में FHD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: January 30, 2024 15:23 IST
OnePlus Nord N30 SE, OnePlus Nord N30 SE Launched- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS UAE OnePlus ने Nord N सीरीज में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

OnePlus ने Nord सीरीज में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को नए स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया है। OnePlus Nord N30 SE 5G के नाम से पेश हुए इस स्मार्टफोन को UAE में लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कितनी है कीमत?

OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत AED 599 यानी लगभग 13,558 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन को Cyan Sparkle और Black Satin कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारत या अन्य मार्केट में रीब्रांड करके पेश किया जा सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

वनप्लस का यह बजट 5G स्मार्टफोन 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। वनपल्स का यह बजट 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

OnePlus Nord N30 SE में Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - iPhone जैसे लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20, जानें कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement