Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus Nord CE 3 की 4 दिन बाद भारत में होगी सुपर एंट्री, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 3 की 4 दिन बाद भारत में होगी सुपर एंट्री, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 3 5G में ग्राहकों को फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में कंपनी स्नैमड्रैगन 782G प्रोसेसर देगी जिससे आप आसानी से हैवी टास्क को भी पूरा कर सकेंगे। Nord CE 3 5G कंपनी के पिछले वेरिएं Nord CE 2 का सक्सेसर होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 01, 2023 12:29 IST, Updated : Jul 01, 2023 12:29 IST
OnePlus Nord CE 3, OnePlus Nord CE 3 price in india, OnePlus Nord CE 3 amazon, OnePlus Nord CE 3 spe
Image Source : फाइल फोटो अगर आप फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आने वाला है।

वनप्लस इस सप्ताह 5 जुलाई को अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus Nords 3 को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी OnePlus Nord CE 3 को भी लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया जा चुका है। कंपनी ने पिछले कुछ दिनों ने Nord CE 3 5G स्मार्टफोन के कई सारे टीजर रिलीज किए हैं। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। 

OnePlus Nord CE 3 5G में ग्राहकों को फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में कंपनी स्नैमड्रैगन 782G प्रोसेसर देगी जिससे आप आसानी से हैवी टास्क को भी पूरा कर सकेंगे। Nord CE 3 5G कंपनी के पिछले वेरिएं Nord CE 2 का सक्सेसर होगा। Nord CE 2 में कंपनी ने Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया था। अमेजन पर नॉर्ड सीई 3 5G का जो पोस्टर रिलीज किया गया है उसके मुताबिक इसमें ट्रिपल कैमरा स्लाट होगा। 

OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत

स्मार्टफोन को लेकर अभी तक जो लीक्स सामने आई हैं उसके मुताबिक कंपनी OnePlus Nord CE 3 5G को 25000 रुपये से लेकर 28000 रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है। इसे आप एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे। 

OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स

  1. OnePlus Nord CE 3 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लूड एमोलेड पैनल होगा। 
  3. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
  4. प्राइमरी कैमरे में OIS का फीचर दिया जाएगा जिससे आप आसानी से स्टेबल वीडियो बना सकेंगे। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा। 
  6. OnePlus Nord CE 3 को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp में अब QR-code से नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर हो जाएगी पूरी चैट, नहीं लेना पड़ेगा बैकअप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement