स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में 16 जुलाई को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है। वनप्लस इस स्मार्टफोन को Summer Launch Event पर पेश कर सकती है।
OnePlus Nord 4 की कीमत
मार्केट में आने से पहले ही OnePlus Nord 4 की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। फीचर्स के साथ साथ इसकी कीमत का भी खुलासा हो चुका है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी 31,999 रुपये की कीमत पर पेश कर सकती है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में कंपनी 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी दे सकती है। यानी आप इसे सिर्फ 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
OnePlus Nord 4 को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी ग्राहकों को इस फोन पर 4 साल का एंड्रॉयड OS अपडेट और 6 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इस तरह के लंबे अपडेट्स कंपनी अधिकतर फ्लैगशिप फोन्स पर ही देती है। ऐसे में माना जा सकता है कि इसमें फैंस को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
OnePlus Nord 4 के फीचर्स
- OnePlus Nord 4 में कंपनी ग्राहकों को 6.67 इंच का OLED पैनल वाला डिस्प्ले दे सकती है।
- इसके डिस्प्ले में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही आपको इसमें 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
- यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।
- इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- OnePlus Nord 4 में कंपनी 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें- CMF Phone 1 का जमकर चला जादू, पहली सेल में 3 घंटे के अंदर बिक गए 1 लाख से ज्यादा फोन