Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus Nord 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर

OnePlus Nord 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर

OnePlus Nord 4 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह मिड बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैटलिक बॉडी के साथ आएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे टीज किया है। फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 04, 2024 10:31 IST, Updated : Jul 04, 2024 10:31 IST
OnePlus Nord 4
Image Source : INDIA TV OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord 4 को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर टीज किया है। हालांकि, अपने पोस्ट में कंपनी ने फोन का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन 15 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी ने यह हिंट दिया है कि वनप्लस का यह फोन Nord सीरीज में आ रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में मैटल का फ्रेम दिया जाएगा। वनप्लस ने पिछले साल जुलाई में Nord 3 को लॉन्च किया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया था। हालांकि, इस साल लॉन्च होने वाला इसका अपग्रेड वर्जन Qualcomm के प्रोसेसर के साथ आएगा।

OnePlus Nord 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। वनप्लस के इस फोन की कीमत एक भारतीय टिप्स्टर संजू चौधरी ने अपने X हैंडल से शेयर की है। टिप्स्टर का दावा है कि यह फोन भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी OnePlus Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R भी लॉन्च किया जाएगा। इस लीक में फोन की डिजाइन भी सामने आई है। वनप्लस का यह मिड बजट स्मार्टफोन डुअल-टोन डिजाइन के साथ आ सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का कैमरा सेंसर हॉरीजोंटली टॉप लेफ्ट कॉर्नर में फिट किया गया है।

OnePlus Nord 4 में मिलेंगे ये फीचर्स

लीक हुए रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स तक हो सकती है। OnePlus का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus Nord 4 में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन डुअल 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement