वनप्लस ने कुछ महीने पहले ही अपने पोर्टफोलियो में OnePlus Nord 4 5G को जोड़ा था। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने का शानदार मौका है। वनप्लस ने OnePlus Nord 4 5G की कीमत में कटौती कर दी है। अब आप इसे लॉन्च प्राइस से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ प्रीमियम डिजाइन मिलता है।
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कई साल तक चल सके और साथ में आपको शानदार परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी के लिए धांसू कैमरा चाहिए तो OnePlus Nord 4 5G एक बेस्ट ऑप्शन है। इसका मेटल बैक पैनल दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है।
OnePlus Nord 4 5G की गिर गई कीमत
OnePlus Nord 4 5G के 256GB वेरिएंट पर अमेजन धांसू ऑफर लेकर आया है। इसे आप अभी रियल प्राइस से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन पर यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है। हालांकि लिमिटेड टाइम डील ऑफर में इसके दाम में 9% की कटौती की गई है। अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप 30 हजार रुपये के बजट में कोई स्मार्टफोन तलाश रह हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं।
OnePlus Nord 4 5G पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर
OnePlus Nord 4 5G की खरीदारी पर अमेजन ग्राहकों को तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसका फायदा उठाकर आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं और साथ ही इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करा कर आप 27 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। अमेजन ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।
OnePlus Nord 4 5G के फीचर्स
OnePlus Nord 4 5G को अगस्त के महीने में भारतीय मार्केट में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ एल्युमिनियम बैक पैनल मिलता है। वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में Fluid AMOLED पैनल दिया गया है। इसमें HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8MMP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- OnePlus 13 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा! साथ में OnePlus 13R भी देगा दस्तक