Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 16GB रैम के साथ OnePlus Nord 3 जून में होगा लॉन्च, जानें इसमें और क्या है खास

16GB रैम के साथ OnePlus Nord 3 जून में होगा लॉन्च, जानें इसमें और क्या है खास

Oneplus Nord 3 5G की जो लेटेस्ट लीक्स सामने आई है उसमें इसकी प्राइसिंग से लेकर भारत में लॉन्च डेट तक खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की एक लाइव इमेज भी लीक हुई है जिससे इसके डिजाइन का भी सामने आ चुका है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 19, 2023 11:46 IST, Updated : May 19, 2023 11:47 IST
OnePlus Nord 3 5G price in India, launch timeline, specifications tipped
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में दमदार बैटरी और एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

OnePlus Nord 3 5G in India: अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन के फैंस है और एक नया वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बहुत जल्द कंपनी oneplus nord 3 5g को लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस nord 3 5g को जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि नॉर्ड सिरीज का यह अब तक का सबसे प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन होगा। ऐसी संभावना है कि Nord 3 5G इससे पहले लॉन्च किए गए Nord 2 की जगह ले सकता है। 

Oneplus Nord 3 5G की जो लेटेस्ट लीक्स सामने आई है उसमें इसकी प्राइसिंग से लेकर भारत में लॉन्च डेट तक खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की एक लाइव इमेज भी लीक हुई है जिससे इसके डिजाइन का भी सामने आ चुका है। टिपस्टर योगेश बराड़ ने अपने ट्वीट में फोन के फीचर्स, इंडिया लॉन्च की टाइमलाइन और प्राइस रेंज का खुलासा किया है। उन्होंने ही इसकी एक लाइव फोटो भी शेयर की है।

OnePlus Nord 3 5G price

oneplus nord 3 5g भारत में आने वाले कुछ हफ्तो में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि जून में यह हमें मार्केट में नजर आ सकता है। माना जा रहा है कि oneplus nord 3 5g चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V का रीब्रैंड होगा। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 30 से 32 हजार रुपये के बीच का होगा। लीक हुई फोटो में oneplus nord 3 ब्लैक कलर का दिख रहा है जो राउंड एजेज के साथ लॉन्च हो सकता है। 

OnePlus Nord 3 5G  Specifications

oneplus nord 3 5G में आपको 1.5K एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें आपको 16 GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसका प्रामरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा और तीसरा कैमरा क्रमश: 8 और 2 मेगापिक्सल के होंगे। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्‍ड ऑक्सीजन OS 13 पर चल सकता है।

यह भी पढ़ें- Redmi A2 सीरीज आज होगी लॉन्च, बजट है टाइट तो ये स्मार्टफोन बनेंगे बेस्ट च्वाइस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement