2024 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहा। अब ऐसा लग रहा है कि आने वाला नया साल भी धमाकेदार ही रहने वाला है। वनप्लस नए साल की शुरुआत में ही ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जनवरी महीने में अपनी फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 13 को लॉन्च कर सकती है। वनप्लस इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लाने जा रही है।
आपको बता दें कि वनप्लस की तरफ से OnePlus 13 की लॉन्च डेट का तो खुलासा नहीं किया गया है लेकिन, कंपनी ने यह जरूर कंफर्म कर दिया है कि यह अगले साल जनवरी महीने में आने वाला है। वनप्लस अपनी 11 एनिवर्सरी के मौके पर इस फोन को बाजार में उतार सकती है। वनप्लस ने दस साल पहले जनवरी महीने में ही भारतीय बाजार में एंट्री की थी। तब कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए सबसे पहले OnePlus One लॉन्च किया था।
वनप्लस ने टीजर किया रिलीज
अगर आप भी वनप्लस 13 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अब इसका टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर से एक बात जरूर कंफर्म हो गई है कि OnePlus 13 में यूजर्स को Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। वनप्लस इस स्मार्टफोन को माइक्रोफाइबर विजन लेदर टेक्स्चर डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह टेक्स्चर यूजर्स को सिर्फ मिडनाइट ओसन कलर ऑप्शन में ही मिलने वाला है।
वनप्लस के प्रोडक्ट्स को फ्री में जीतने का मौका
OnePlus 13 को कंपनी IP68 या फिर IP69 के साथ लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने 'Board the OnePlus 13 Train and Win Big' की शुरुआत की है। आप इसमें हिस्सा लेकर कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस का नया आडियो प्रोडक्ट और दूसरे कई प्रोडक्ट्स को जीत सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने OnePlus 13 बोनस ड्रॉप का ऐलान भी किया है। इसकी कीमत 11 रुपये है। आप इसके जरिए 3000 रुपये तक की कीमत के दमदार प्रोडक्ट्स को फ्री में पा सकते हैं।
OnePlus 13 में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि वनप्लस 13 को कंपनी पहले ही चीन के बाजार में पेश कर चुकी है। अब इसे भारतीय बाजार में पेश किए जानें की तैयारी की जा रही है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का LTPO Amoled पैनल मिलने वाला है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। इसमें आपको रैम और इंटरनल स्टोरेज के अलग-अलग ऑप्शन मिलने वाले हैं।
फोटोग्राफी लवर्स की बल्ले-बल्ले
फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन बेहद खास रहने वाला है। इसमें आपको रियर पैनल में तीन कैमरे मिलने वाले हैं जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। अगर आप जमकर सेल्फी लेते हैं तो आपको वनप्लस का यह स्मार्टफोन बेहद पसंद आने वाला है। इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का धांसू फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें- बम की तरह बाथरूम में फटा गीजर, शादी के 5वें दिन दुल्हन की हुई मौत, कभी न करें ये 5 गलती