Saturday, June 29, 2024
Advertisement

OnePlus ने लॉन्च किया 6100mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन, 24GB रैम समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

OnePlus ने अपना सबसे तगड़ा फोन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। 24GB RAM और 6100mAh बैटरी वाला यह फोन OnePlus Ace 3 Pro के नाम से आता है। फोन में नई ग्लेशियर बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: June 28, 2024 19:05 IST
OnePlus Ace 3 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus ने अपना 6100mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस का यह अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 24GB RAM जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस ने अपने इस फोन में नई टेक्नोलॉजी वाले बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसके बारे में पहले से ही काफी चर्चा चल रही है। वनप्लस के इस फोन में ग्लेशियर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो तेजी से चार्ज हो सकती है और इसका वजन भी Li-ion बैटरी के मुकाबले कम होता है। ऐसे में फोन का वजन भी ज्यादा नहीं होगा।

OnePlus Ace 3 Pro की कीमत

OnePlus Ace 3 Pro को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB 24GB RAM + 1TB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत CNY 3199 यानी लगभग 36,700 रुपये है। फोन के अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 3499 यानी लगभग 40,200 रुपये, CNY 3799 यानी लगभग 43,600 रुपये और CNY 4399 यानी लगभग 50,500 रुपये है। वनप्लस का यह फोन ग्रीन और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आता है।

OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स

OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक की है। इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 24GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। वनप्लस का यह फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है।

वनप्लस के इस फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 6,100mAh की ग्लेशियर बैटरी के साथ आता है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। OnePlus के इस फोन को अगले साल की शुरुआत में OnePlus 13R के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement