Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13T, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी, जानें इसकी खास बातें

जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13T, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी, जानें इसकी खास बातें

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस अपने करोड़ों फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस 13T में कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह वनप्लस का एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 20, 2025 06:30 am IST, Updated : Apr 20, 2025 06:30 am IST
OnePlus 13T, oneplus 13t design leak, oneplus 13t colors, oneplus 13t price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस लॉन्च करने वाला धमाकेदार स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वनप्लस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। कंपनी के पास अपने लाखो करोड़ों फैंस के लिए एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर आप एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वनप्लस जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जो कि OnePlus 13T होगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा कर दिया है। 

अगर आप एक स्टाइलिश लुक, प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाला ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो कई साल तक चल तो आपको OnePlus 13T का इंतजार कर लेना चाहिए। इस स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले से लेकर डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर सब कुछ टॉप नॉच मिलने वाला है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग OnePlus 13T अब तक लॉन्च हुए वनप्लस के दूसरे स्मार्टफोन से साइज में छोटा हो सकता है। 

बाजार में जल्द देगा दस्तक

OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से इसका टीजर पोस्टर भी जारी किया गया है। इससे पता चलता है कि यह एक कॉम्पैक्ट साइज का स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आने वाला है जिससे आप इसे एक हाथ से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके राइट साइड में आपको वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन मिलेगी। 

OnePlus 13T में मिलेंगे धांसू फीचर्स

आपको बता दें कि वनप्लस की तरफ से OnePlus 13T के कैमरा और चिपसेट को टीज किया जा चुका है। इसे कंपनी क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश करने वाली है। चिपसेट का खुलासा होने से यह अंदाजा लग गया है कि इस स्मार्टफोन में हैवी और मल्टी टास्किंग के दौरान अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। फोटोग्राफी डिपॉर्टमेंट के मामले में भी यह स्मार्टफोन कई सारे प्रीमियम फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।

वनप्लस अपने अपकमिंग फोन में एक Quick Key भी देगा जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे। इसमें आपको 512GB तक की स्टोरेज और 16GB तक की LPDDR5X रैम देखने को मिल सकती है। OnePlus 13T को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें-Flipkart Sale: Voltas, Samsung, Godrej, Whirlpool के 2 टन Split में मिल रहा 47% तक का डिस्काउंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement