Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. वनप्लस करेगा बड़ा धमाल, कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला OnePlus 13T जल्द होगा लॉन्च

वनप्लस करेगा बड़ा धमाल, कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला OnePlus 13T जल्द होगा लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने काफी लंबे समय से T बैजिंग वाला कोई भी फोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि अब जल्द ही एक नया स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे सकता है जो कि OnePlus 13T होगा। लॉन्च से पहले ही इसका डिजाइन और फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 29, 2025 14:32 IST, Updated : Mar 29, 2025 14:32 IST
OnePlus Mobile, OnePlus 13T, OnePlus 13T price, OnePlus 13T price in India
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस का अपकमिंग फोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ मार्केट में देगा दस्तक।

दिग्गज कंपनी वनप्लस जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा धमाका कर सकती है। वनप्लस जल्द ही मार्केट में OnePlus 13T को पेश कर सकता है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। वनप्लस का यह अपकमिंग फोन मार्केट में सैमसंग, गूगल और नथिंग के प्रीमियम फोन्स को सीधी टक्कर देने वाला है। लेटेस्ट लीक में इसके लुक और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

वनप्लस ने काफी लंबे समय से T बैजिंग वाला कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13T में पिछले T बैजिंग वाले स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। बता दें कि कंपनी ने OnePlus 10T 5G के बाद से T वेरिएंट वाला कोई फोन लॉन्च नहीं किया है।

OnePlus 13T का डिजाइन होगा कॉम्पैक्ट

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 13T अब तक लॉन्च हुए T बैजिंग वाले स्मार्टफोन्स में सबसे कॉम्पैक्ट होगा। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा इसलिए इसमें तगड़े फीचर्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी इसे अप्रैल के महीने में बाजार में पेश कर सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। 

चीन की पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर OnePlus 13T के डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। OnePlus प्रेसिडेंट Louis Jie की तरफ से खुद इस बात को कहा गया है कि अब स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई सारे ऐसे अनुरोध मिले हैं जिसमें लोगों ने छोटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को ज्यादा बेहतर माना है। 

CEO ने कही ये बात

Louis Jie की इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि OnePlus 13T कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। Digital Chat Station  की तरफ से वीबो पर एक नई इमेज शेयर की गई है जिसमें ओप्पो के अपकमिंग Oppo 13 सीरीज के फोन को दिखाया गया है।  स्मार्टफोन के रियर पैनल में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है जिसमें वर्टिकल शेप में कैमरा सेंसर दिए गए हैं। कैमरा मॉड्यूल में ही LED फ्लैश लाइट के साथ एक सेंसर भी दिया गया है। 

ओप्पो के इस अपकमिंग फोन को भारत में OnePlus 13T के नाम से उतारा जा सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप में 50+50 मेगापिक्सल के डुअल सेंसर होंगे। इस स्मार्टफोन को कंपनी 6200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें मेटल का फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी पिक्चर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement