
OnePlus 13, OnePlus 13R, OnePlus Nord 4 समेत वनप्लस के कई स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। चीनी ब्रांड ने भारत में Red Rush Days Sale की घोषणा कर दी है, जो 8 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। इस सेल में यूजर्स को वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ-साथ पिछले साल लॉन्च हुए फोन की खरीद पर बंपर ऑफर दिया जाएगा। इस सेल में OnePlus 13, OnePlus 13R, OnePlus 12 series, OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 को कम कीमत में घर ला सकते हैं।
OnePlus 13 Series
वनप्लस की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को इस सेल में हजारों रुपये के डिस्काउंट में घर ला सकते हैं। इस सीरीज के OnePlus 13 और OnePlus 13R की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस सीरीज के OnePlus 13R के 16GB रैम + 512GB वाले वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त प्राइस कट किया गया है। वहीं, OnePlus 13 की खरीद पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जबकि OnePlus 13R पर 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
OnePlus Nord 4
पिछले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हुए Nord 4 5G को इस सेल में अब तक के सबसे कम प्राइस 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन पर 4,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन की खरीद पर 500 रुपये का प्राइस कट भी किया गया है।
OnePlus 12, OnePlus Nord CE4 Lite पर ऑफर
पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus 12 भी इस सेल में अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। OnePlus 13 की लॉन्चिंग के बाद इस फ्लैगशिप मॉडल की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया गया था। इस सेल में वनप्लस का यह फ्लैगशिप फोन 56,999 रुपये में घर ला सकते हैं। इसके अलावा OnePlus Nord CE4 Lite को महज 16,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी खरीद पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसे 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का प्राइस कट भी किया गया है।
यह भी पढ़ें - BGMI गेम बनाने वाली कंपनी की बढ़ी मुश्किलें, डेटा बेचने का आरोप, PUBG से है खास कनेक्शन