OnePlus 13 की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गई है। कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस महीने की आखिर में लॉन्च करने वाली है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 12 का अपग्रेड होगा। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। लॉन्च से पहले वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
Samsung, Xiaomi की बढ़ी टेंशन
OnePlus का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 और Xiaomi 15 सीरीज से पहले बाजार में दस्तक देने वाला है। फोन की कीमत 65,000 रुपये की प्राइस रेंज में होगी। इसके अलावा Realme भी Qualcomm के इस प्रोसेसर के साथ अपना पहला फोन Realme GT 7 Pro मार्केट में उतारने वाला है। OnePlus 13 को फिलहाल घरेलू बाजार यानी चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। अगले साल की शुरुआत में यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाला है।
OnePlus 13 के फीचर्स (संभावित)
- वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच के 2K Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
- फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।
- वनप्लस इस फ्लैगशिप फोन में BOE X2 स्क्रीन का इस्तेमाल करने वाला है।
- इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा।
- इसके साथ 24GB तक LPDDR5x RAM दिया जाएगा, जो 1TB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
- फोन में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 दिया जाएगा।
- OnePlus 13 में कंपनी 6,000mAh की दमदार बैटरी देने वाली है, जिसके साथ 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा।
- इसके अलावा इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा।
- फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
- वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
- इसमें वाइब्रेशन मोटर समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Xiaomi, Samsung रह गए पीछे, यह ब्रांड बना भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का नया 'किंग'