Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 13 की पहली झलक, लॉन्च से पहले आ गया Unboxing Video

OnePlus 13 की पहली झलक, लॉन्च से पहले आ गया Unboxing Video

OnePlus 13 5G का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कंपनी ने फोन का टीजर वीडियो जारी किया है। वहीं, एक अनबॉक्सिंग वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 24, 2024 16:22 IST, Updated : Oct 24, 2024 16:22 IST
OnePlus 13 5G
Image Source : ONEPLUS CHINA OnePlus 13 5G

OnePlus 13 की लॉन्च डेट पिछले दिनों कंपनी ने कंफर्म की है। वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च हो रहा है। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। इस प्रोसेसर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जो Snapdragon 8 Gen 3 को रिप्लेस करेगा। आगे लॉन्च होने वाले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह प्रोसेसर यूज होने वाला है। इस फोन का एक अनबॉक्सिंग वीडियो लॉन्च से पहले सामने आया है। साथ ही, कंपनी ने भी इसका First Look एक टीजर वीडियो के जरिए रिवील किया है।

कूलिंग सिस्टम

वनप्लस ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन सेकेंड जेनरेशन के टायनगोंग कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो मल्टी-टास्किंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाएगा। इसमें 9924mm2 का वेपर कूलिंग चेंबर मिलेगा, जिसमें डबल-लेयर 2K ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह शीट थर्मल कंडक्टिव जेल टेक्नोलॉजी से तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह कूलिंग सिस्टम मौजूदा सिस्टम के मुकाबले 7 डिग्री सेल्सियस तक फोन को ठंडा रख सकता है।

अनबॉक्सिंग वीडियो में फोन का ओवरऑल डिजाइन रिवील हुआ है। साथ ही, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो में फोन का लुक OnePlus 12 के मुकाबले अलग दिख रहा है। फोन के बैक पैनल में उसी तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है लेकिन बैक पैनल का टेक्स्टर अलग दिख रहा है। फोन के साइड में दिए गए बटन को iPhone की तरह बनाया गया है। अलर्ट स्लाइडर भी इंप्रूव किया गया है। फोन के डिस्प्ले में कर्व्ड डिजाइन दी गई है।

OnePlus 13 के संभावित फीचर्स

वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.82 इंच के बड़े 2K LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। वनप्लस के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

इसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसमें 50W वायरलेस और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - Google की नई वॉर्निंग, मैसेज भेजने से पहले दें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे ब्लॉक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement