Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फ्लैगशिप फीचर के साथ आ रहा है OnePlus 12, Snapdragon 8 Gen 3 से मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस

फ्लैगशिप फीचर के साथ आ रहा है OnePlus 12, Snapdragon 8 Gen 3 से मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस आज Onplus 12 को लॉन्च करने जा रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। वनप्लस इस फोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। इसमें यूजर्स को 1TB तक की स्टोरेज और 16GB मिलेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 05, 2023 12:36 IST, Updated : Dec 05, 2023 12:38 IST
OnePlus 12, OnePlus 12 launch, OnePlus 12 Camera, OnePlus 12 Battery, OnePlus 12 Specs
Image Source : फाइल फोटो यूजर्स को नए वनप्लस 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

Oneplus 12 Launch Update: वनप्लस आज अपनी फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 12 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी फिलहाल अभी इस स्मार्टफोन सीरीज को अपने घरेलू बाजार में पेश कर रही है लेकिन जल्द ही इसकी भारत में भी एंट्री होगी। वनप्लस का यह अपकमिंग फोन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि कंपनी इसे 10वें एनविरसरी के मौके पर मार्केट में उतार रही है। 

OnePlus 12 Series लॉन्च इवेंट को चीनी वीडियो प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी इसे आज शाम को 4.30 मिनट पर लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन के चिसेट, डिजाइन, कैमरा स्पेक्स सामने आ चुके हैं। वनप्लस इस नई सीरीज को ब्लैक, ग्रीन और वाइट तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा। बता दें कि कंपनी Oneplus 12 के साथ साथ मार्केट में Oneplus 12R को भी लॉन्च करेगी। 

अगर OnePlus 12 के भारत लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2023 में लॉन्च करेगी। लीक्स की मानें तो भारत में यह स्मार्टफोन 12 जनवरी को पेश हो सकता है। 

OnePlus 12 के फीचर्स

  1. OnePlus 12 में यूजर्स को क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। 
  2. लीक्स की मानें तो डिस्प्ले पैनल 2K रेजोल्यूशन के साथ आएगा जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा साथ ही इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 
  3. OnePlus 12 में ग्राहकों को ColorOS 14.0 का सपोर्ट मिल सकता है। 
  4. कंपनी इसे दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश करेगी जिसमें पहला वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का होगा। 
  5. OnePlus 12 में IP65 की रेटिंग के साथ USB 3.2 जेन 1 का भी सपोर्ट होगा। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 48MP + 64MP का ट्रिपल कैमरा स्लॉट मिलेगा।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone 2 फोन की कीमत हमेशा के लिए हुई डाउन, iOS यूजर भी बन रहे हैं इसके दीवाने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement