Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 12 Series आज भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स समेत हर डिटेल

OnePlus 12 Series आज भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स समेत हर डिटेल

OnePlus 12 सीरीज को 23 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके वनपल्स के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की कीमत, फीचर्स आदि पहले ही लीक हो चुके हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 22, 2024 18:15 IST, Updated : Jan 23, 2024 11:07 IST
OnePlus 12 Series, OnePlus 12, OnePlus 12R
Image Source : FILE OnePlus 12 Series आज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी।

OnePlus 12 OnePlus 12R India launch: वनप्लस 12 सीरीज को आज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। चीनी ब्रांड ने इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन को पिछले साल चीनी बाजार में उतारा था। OnePlus 12 सीरीज में दो फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों फोन देखने में एक जैसे होंगे। हालांकि, फोन के फीचर्स में अंतर देखने को मिल सकता है। इन स्मार्टफोन के फीचर्स के साथ-साथ कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है। आइए, जानते हैं वनप्लस की इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में...

OnePlus 12 Series Launch Event

वनप्लस 12 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट OnePlus India के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Amazon India पर बने माइक्रो वेबसाइट पर आयोजित किया जाएगा।

OnePlus 12, OnePlus 12R की कीमत (संभावित)

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन को 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 16GB RAM 512GB/1TB वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। वहीं, OnePlus 12R की कीमत 40,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इस स्मार्टफोन को भी 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल ग्रीन और ब्लैक कलर में आ सकता है। वहीं, OnePlus 12R को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

OnePlus 12 के फीचर्स

वनप्लस 12 में 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।

OnePlus 12R के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फो भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - OPPO Reno 11F जल्द होगा लॉन्च, कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement