OnePlus 12 और OnePlus 12R को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। वनप्लस की यह फ्लैगशिप सीरीज जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ आती है। साथ ही, इसमें Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15, Samsung Galaxy S24 जैसे फोन को टक्कर दे सकती है। वनप्लस ने पिछले साल लॉन्च हुई OnePlus 11 सीरीज वाले डिजाइन के साथ यह नई सीरीज पेश की है। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा यह वनप्लस ने OnePlus Buds 3 को भी पेश किया है।
OnePlus 12 के फीचर्स
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.82 इंच के 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया है। इसके बैक पैनल में भी Corning Gorilla 5.0 का प्रोटेक्शन मिलता है।
वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 5,400mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में ऑन-डिवाइस AI फीचर मिलेगा।
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन का कैमरा Hasselblad 4.0 सपोर्ट करता है।
OnePlus 12R के फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें भी Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 का सपोर्ट मिलेगा।
इस फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें भी Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS मिलेगा।
OnePlus 12 Series की कीमत
OnePlus 12R को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 45,999 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Iron Gray और Cool Blue में खरीद सकेंगे।
वहीं, OnePlus 125G को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में मिलेगा। इसे भी दो कलर ऑप्शन- Flowy Emerald और Silky Black में खरीद सकेंगे।
इन दोनों स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानी 23 जनवरी रात 8:45 बजे शुरू हो गई है। इसके अलावा इस सीरीज को Reliance Digital और Croma से भी खरीद सकेंगे। इस सीरीज को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
यह भी पढ़ें - iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया बड़े काम का फीचर