Friday, June 28, 2024
Advertisement

OnePlus 11R की कीमत हो गई आधी? यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर

OnePlus 11R की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की खरीग सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: June 19, 2024 22:14 IST
OnePlus 11R Price cut- India TV Hindi
Image Source : FILE OnePlus 11R Price cut

OnePlus 11R की कीमत लगभग आधी रह गई है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। पिछले साल लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 30 प्रतिशत तक कम हो गई है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट एवं अन्य ऑफर्स को जोड़ लिया जाए, तो इस फोन की कीमत लगभग आधी हो जाती है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। आइए, जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और प्राइस कट के बारे में...

वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन को पिछले साल 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में 12,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। बिना किसी बैंक डिस्काउंट के फोन का बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 27,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। OnePlus का यह फोन Sonic Black, Graphite Silver और Solar Red कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। इस फोन को 1,357 रुपये की शुरआती कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 11R के फीचर्स

OnePlus 11R में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz SuperAMOLED रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

OnePlus 11R में 5000mAh की बैटरी के साथ 100 SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 13 पर बेक्ड OxygenOS पर काम करेगा।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement