Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 12 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ OnePlus 11, हजारों रुपये घट गई कीमत

OnePlus 12 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ OnePlus 11, हजारों रुपये घट गई कीमत

OnePlus 12 के लॉन्च होते ही OnePlus 11 की कीमत कम हो गई है। अमेजन पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में हजारों रुपये की कटौती की गई है। वनप्लस का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2024 8:57 IST, Updated : Jan 24, 2024 8:57 IST
OnePlus 11 5G, OnePlus 11 Price cut, OnePlus 11 specs
Image Source : FILE OnePlus 12 के लॉन्च के साथ ही OnePlus 11 की कीमत कम हो गई है।

OnePlus 12 के लॉन्च होते ही OnePlus 11 की कीमत में भारी कटौती हो गई है। Amazon पर इसकी कीमत अब हजारों रुपये कम हो गई है। वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, 16GB RAM समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। अमेजन पर इस फोन की खरीद पर हजारों रुपये का डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की गई है। OnePlus 12 की प्री-बुकिंग कल यानी 23 जनवरी रात से ही शुरू हो गई है। इस सीरीज को 1,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

OnePlus 11 पर ऑफर

OnePlus 12 को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस सीरीज को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर EMI ऑफर भी मिल रहा है। वहीं, OnePlus 11 की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल चुनिंदा बैंक के कार्ड पर मिलेगा।

OnePlus 11 के फीचर्स

OnePlus 11 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 61,999 रुपये में आता है। डिस्काउंट के बाद OnePlus 11 को 53,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 58,999 रुपये में मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन- Eternal Green और Titan Black में खरीद सकेंगे।

वनप्लस के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे प्रीमियम फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह 16GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड, 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है, जो EIS फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड OxygensOS मिलेगा। फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - गूगल ने करोडों Android यूजर्स को किया खुश, Photos ऐप में जोड़ा 'मोस्ट-अवेटेड' फीचर, फोटो ढूंढ़ना होगा बेहद आसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement