Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus का प्रीमियम स्मार्टफोन हो गया सस्ता, 12 हजार रुपये कम में खरीदने का शानदार मौका

OnePlus का प्रीमियम स्मार्टफोन हो गया सस्ता, 12 हजार रुपये कम में खरीदने का शानदार मौका

OnePlus 11 5G एक प्रीमिय स्मार्टफोन है इसलिए इसमें यूजर्स को फ्लैगशिप कैमरा और फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है। इसमें शानदार सॉफ्टवेयर के साथ साथ अट्रैक्टिव डिजाइन भी मिलता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 22, 2023 15:23 IST, Updated : Jun 22, 2023 15:23 IST
oneplus 11 discount offer, oneplus 11r discount, oneplus 11 price, oneplus 11r offer, oneplus 11r di
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े धांसू फीचर्स मिलते हैं।

Oneplus 11 5G Offer: वनप्लस का OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। वनप्लस की तरफ से इस स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया था । अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आप इसे अभी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। वनप्लस इसमें खास ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है जिससे आप इसे 12 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।  

OnePlus 11 5G एक प्रीमिय स्मार्टफोन है इसलिए इसमें यूजर्स को फ्लैगशिप कैमरा और फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है। वनप्लस के प्रीमियम सेगमेंट में फिलहाल यही एक इकलौता ऐसा फोन है जो सबसे लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें अच्छे सॉफ्टवेयर के साथ साथ एक अट्रैक्टिव हार्डवेयर डिजाइन भी मिल जाता है। 

OnePlus 11 5G की कीमत

वनप्लस ने OnePlus 11 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 56,999 रुपये हैं। इसका अपर वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 61,999 रुपये है। 

अगर आप OnePlus 11 5G  के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दो हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इस पर 32 हजार रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है। हालांकि अमेजन की मानें तो इसमें आपको इसमें 10 हजार रुपये तक का बेस एक्सचेंज मिलेगा। ऐसे में अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो आपको यह प्रीमियम स्मार्टफोन 12,000 रुपये सस्ते में मिल जाएगा। 

OnePlus 11 5G के फीचर्स 

  1. OnePlus 11 5G प्रीमियम क्लास के फीचर्स मिलते हैं। 
  2. इसमें ग्राहकों को 6.7 इंच की 120Hz एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। 
  3. डिस्प्ले में एचडीआर टेन प्लस का भी सपोर्ट दिया गया है। 
  4. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. OnePlus 11 5G में यूजर्स को 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इस स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो सोनी सेंसर से लैस है। 
  7. दूसरा कैमरा 48MP का और तीसरा कैमरा 32MP का है। 
  8. OnePlus 11 5G में 36 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है इसमें कंपनी ने 100W का सुपर वॉक चार्जर दिया है। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi Pad 6 की सेल हुई Live, फर्स्ट सेल में ही मिल रहा 6000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement