अगर आप वनप्लस के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं और साथ ही आपको फोटोग्राफी करना पसंद है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस समय वनप्लस के कई सारे प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है। आप इस समय वनप्लस के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदकर अपने फोटोग्राफी के सपने को भी पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस समय वनप्लस के OnePlus 11 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
OnePlus 11 5G को कंपनी ने पिछले साल 2023 में लॉन्च किया था। इसमें आपको वे सभी फीचर्स मिलते हैं जो आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में चाहते हैं। डेली रूटीन वर्क के साथ हैवी टास्किंग में OnePlus 11 5G आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला है। अगर आप मल्टी टास्किंग के लिए एक दमदार फोन चाहते हैं तो आपके लिए यह फोन बेस्ट रहेगा। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल से बताते हैं।
वनप्लस के स्मार्टफोन पर आया तगड़ा ऑफर
OnePlus 11 5G को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आपको । OnePlus 11 5G इस समय वेबसाइट पर 56,999 रुपए पर लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर 12 प्रतिशत का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे 49,899 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको इसमें कुछ बैंक ऑफर्स भी मिलते हैं जिससे आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। अगर आप OnePlus 11 5G को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। HDFC बैंक कार्ड से EMI पर लेने पर आप 1750 रुपये की और बचत कर सकते हैं।
OnePlus 11 5G स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 11 5G में कंपनी ने 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। इसका डिस्प्ले पैनल एमोलेड है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, डॉल्वी विजन और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
आउट ऑफ द बॉक्स OnePlus 11 5G एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। आप इसे एंड्रॉयड 14 पर रन कर सकते हैं। इसमें आपको धांसू परफॉर्मेंस मिलेगी क्योंकि इसमें क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 पर रन करता है। इसमें आपको 16GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी ने UFS 4.0 का सपोर्ट दिया है।
अगर फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसके रियर पैनल में 50+32+48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हेजलब्लेड ब्रांडिंग के साथ उतारा है। इसके प्राइमरी कैमरे से आप 8K तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो वह फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें आपको 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- लेटेस्ट स्मार्टफोन के गिर गए दाम, 12GB रैम वाला फोन सस्ते में लेने का शानदार मौका