Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. वनप्लस ने समर सेल में दिया धांसू ऑफर, 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

वनप्लस ने समर सेल में दिया धांसू ऑफर, 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

OnePlus 10T को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के कैमरा और प्रोसेसर दोनो ही प्रीमियम सेगमेंट है। समर सेल में आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 07, 2023 10:49 IST
OnePlus 10T,  OnePlus 10T sale,  OnePlus 10T offer,  OnePlus 10T camera,  OnePlus 10T specifications- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस का यह स्मार्टफोन कंपनी की फ्लैगशिप लिस्ट में काउंट किया जाता है।

OnePlus Summer Sale Offer: फ्लिपकार्ट अमेजन के साथ साथ वनप्लस की वेबसाइट पर भी समर सेल चल रही है। अपने यूजर्स को समर सेल में वनप्लस तगड़े ऑफर्स दे रही है। स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी से लेकर वियरेबल डिवाइसेस और इलेक्टॉनिक गैजेट्स में कमाल की डील्स मिल रही है। अगर आप वनप्लस के दीवाने हैं और एक प्रीमिय स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा। वनप्लस समर सेल में आप एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। समर सेल में OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आ चुकी है। 

OnePlus 10T 5G में डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 10T 5G को वनप्लस की तरफ से 2022 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 54,999 रुपये की कीमत में बाजार में उतारा था लेकिन अब यह बेहद सस्ता हो चुका है। अपनी समर सेल में कंपनी OnePlus 10T 5G में 5 हजार का डिस्काउंट दे रही है जिससे इसकी घटकर 29,999 रुपये हो गई है। अगर इस प्राइस में आप इसे ICICI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

दोनों ऑफर्स मिलाकर आप OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इन दोनों ऑफर्स के साथ कंपनी खरीदारी पर 6 महीने का स्पॉटीफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। 

OnePlus 10T 5G के फीचर्स

  1. OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
  3. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। 
  4. स्मार्टफोन में 16 GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।
  5. OnePlus 10T 5G में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलेगा। 
  6. कंपनी ने OnePlus 10T 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा स्लॉट दिया है। 
  7. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। 
  9. यूजर्स को इसमें 4800mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 150 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Second SIM के लिए अब देने होंगे सिर्फ 197 रुपये, 70 दिन की मिलेगी वैलिडिटी, साथ में 30 GB डाटा भी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement