Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी गुड न्यूज, बैंक अकाउंट नहीं होने पर भी कर कर सकेंगे पेमेंट

PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी गुड न्यूज, बैंक अकाउंट नहीं होने पर भी कर कर सकेंगे पेमेंट

अगर आप Phonepe का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। NPCI ने करोड़ों PhonePe यूजर्स के लिए एक काम का फीचर लॉन्च कर दिया है। अब फोनपे यूजर्स ऐसे लोगों के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट या फिर इंटरनेट बैंकिंग नहीं हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 16, 2025 09:32 am IST, Updated : Apr 16, 2025 09:32 am IST
UPI, UPI News, UPI Circle, What is UPI Circle, PhonePe UPI Circle, PhonePe UPI Circle launch, PhoneP- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फोनपे के करोड़ों यूजर्स को मिला नया फीचर।

जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से सबसे बड़ा बदलाव पैसों के लेन देन में ही देखने को मिला है। भारत में डिजिटल पेमेंट पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा रहा है। अब तो 1-2 रुपये का पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाता है। पैसों का लेन देन आसानी से हो इसके लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म नए-नए फीचर्स ला रहे हैं। PhonePe ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। 

PhonePe की तरफ से अपने यूजर्स को सहूलियत देन के लिए UPI Circle फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फैमिली के लोगों के लिए या फिर फ्रेंड्स को यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी यूजफुल होने वाला है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे यूजर्स के वे दोस्त जो यूपीआई इस्तेमाल करते हैं उनके लिए पेमेंट कर पाएंगे।

NPCI ने खत्म कर दी बड़ी परेशानी

आपको बता दें कि इस फीचर को NPCI की तरफ से लॉन्च किया गया था। NPCI ने इसे पहले सिर्फ गूगलपे (GooglePay) ऐप तक ही सीमित किया था लेकिन अब इसे PhonePe पर भी दे दिया गया है। UPI Circle फीचर आने की जानकारी Phonepe ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट करके दी। 

अगर आप किसी ऐसे सदस्य के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट या फिर नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आपको उस सदस्य को पहले फोनपे अकाउंट पर जोड़ना होगा। इसके बाद ही आप उनके लिए UPI पेमेंट कर सकेंगे। आपको बता दें कि एड सदस्य कहीं भी रहकर पेमेंट क्यूआर कोड स्कैन करेंगे। इसके बाद पेमेंट की रिक्वेस्ट प्राइमरी सदस्य को पहुंच जाएगी आप आसानी से उसका पेमेंट कर पाएंगे। 

How UPI Circle works?

  1. UPI Circle फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe App को ओपन करें।
  2. अब आपको ऐप्लिकेशन में स्क्रोल-डाउन करने पर UPI Circle का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. UPI Circle के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट में अपने करीबी दोस्तों व परिवार वालों को जोड़ सकते हैं।
  4. आपको बता दें कि प्राइमरी यूजर अपने ऐप में सेकेंडरी यूजर को एड करने के लिए UPI Id या फिर QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. सदस्य को जोड़ने के बाद आप आसानी से दूसरे के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- निजी कंपनियों के लिए मुसीबत बन गया BSNL का ये प्लान, 180 दिन के लिए मिल गई बड़ी राहत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement