Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब Apple की तरह वीवो, ओप्पो और शाओमी के डिवाइस में भी मिलेगा AirDrop का फीचर

अब Apple की तरह वीवो, ओप्पो और शाओमी के डिवाइस में भी मिलेगा AirDrop का फीचर

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, तीन स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने वीबो खातों पर समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि उनके उपयोगकर्ता सिस्टम और ऐप डेटा को 'इनमें से किसी भी ब्रांड से संबंधित एक नए हैंडसेट में मूल रूप से ट्रांसफर कर सकेंगे।'

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 25, 2023 8:01 IST, Updated : Mar 25, 2023 8:01 IST
OPPO, Vivo, Xiaomi Airdrop Feature, Vivo Airdrop Feature, Apple, Tech news
Image Source : फाइल फोटो तीनों कंपनियों के इस फैसले से करोड़ों यूजर्स को फायदा होने वाला है।

Air Drop Feature: अगर आपके पास वीवो, ओप्पो और शाओमी में से किसी का भी फोन है तो अब आपको उसमें iPhone की तरह एयरड्रॉप का फीचर मिलने वाला है। इसके लिए तीनों टेक कंपनियों ने आपस में हाथ मिलाया है और बहुत जल्द यूजर्स को यह फीचर मिल सकता है। बता दें कि एप्पल अपने सभी डिवाइसेस में एयरड्रॉप का फीचर देता है जिससे आप बड़ी से बड़ी फाइल को बिना किसी वायर कनेक्शन के दूसरे एप्पल डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

एप्पल के इसी फीचर की वजह से कई लोग प्रोडक्ट महंगा होने के बावजूद इसे खरीदते हैं। अब वीवो, ओप्पो और शॉओमी ने एप्पल को टक्कर देने की योजना तैयार की है। तीनों कंपनियां अपना खुद का एक एयरड्रॉप कनेक्शन तैयार करेंगी जिससे यूजर्स तीनों कंपनियों के किसी भी डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा को वायरलेस ट्रांसफर कर सकेंगे।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, तीन स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने वीबो खातों पर समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि उनके उपयोगकर्ता सिस्टम और ऐप डेटा को 'इनमें से किसी भी ब्रांड से संबंधित एक नए हैंडसेट में मूल रूप से ट्रांसफर कर सकेंगे।'

स्मार्टफोन बाजार में आई सबसे बड गिरावट़ी गिरावट

रिपोर्ट में जानकारी दी गई, 'शाओमी, वीवो और ओप्पो के बीच नई साझेदारी, जो संयुक्त रूप से चीन के लगभग आधे स्मार्टफोन बाजार को नियंत्रित करती है, पिछले साल देश में एक दशक में स्मार्टफोन की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट के बाद आई है।" हालाँकि, चीन के स्मार्टफोन बाजार ने नए साल की अच्छी शुरुआत दर्ज की और 2023 की शुरुआत में, बिक्री सप्ताह दर सप्ताह तेजी से बढ़कर 7 मिलियन से ऊपर पहुंच गई।

2019 में, ओप्पो, वीवो और शाओमी ने एक वायरलेस ट्रांसफर प्रोटोकॉल स्थापित किया जो कि एप्पल के एयरड्रॉप फंक्शन को दर्शाता है। आपको बता दें कि चीन में बेचे जाने वाले हैंडसेट में गूगल ड्राइव का फीचर नहीं मिलता जिसकी वजह से चीन में अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से डेटा को ट्रांसफर करते हैं। 

यह भी पढ़ें- BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने IPL से पहले लॉन्च की CrickPe फैंटेसी ऐप, Dream11 से होगी टक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement