Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone (3a) होगा 'मेड इन इंडिया', चेन्नई में शुरू होगा फोन का प्रोडक्शन

Nothing Phone (3a) होगा 'मेड इन इंडिया', चेन्नई में शुरू होगा फोन का प्रोडक्शन

Nothing Phone (3a) को जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। अगले महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नथिंग के इस मिड बजट फोन को लॉन्च किया जा सकता है। नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू किए जाने की घोषणा की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 10, 2025 16:58 IST, Updated : Feb 10, 2025 16:58 IST
Nothing Phone (3a)
Image Source : FILE नथिंग फोन (3ए)

Nothing Phone (3a) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। पिछले साल लॉन्च हुए Phone (2a) की तरह ही नथिंग का यह फोन भी 'मेड इन इंडिया' होगा। इस फोन का भारत में जल्द प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को अगले महीने 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। पिछले साल नथिंग Phone (2a) की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली थी। नथिंग का यह फोन मिड बजट प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फोन के डिजाइन समेत कई फीचर्स आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है।

मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा

नथिंग ने घोषणा की है कि इस स्मार्टफोन को चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। कंपनी ने केंद्र की मोदी सरकार के 'मेक-इन-इंडिया' इनिशिएटिव के तहत अपने इस मिड बजट स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया है। पिछले दिनों आई काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग भारत में तेजी से ग्रोथ करने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी ने 2024 में भारतीय बाजार में 577% का ग्रोथ हासिल किया है। पिछले साल नथिंग ने Phone (2a) के अलावा Phone (2a) Plus और CMP Phone (1) लॉन्च किया था। ये तीनों ही फोन मिड और बजट प्राइस रेंज में पेश किए गए थे।

कंपनी ने अपने सस्ते स्मार्टफोन की वजह से ही पहली बार 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपने 5 एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर भी ओपन कर लिया है। ये सर्विस सेंटर दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में ओपन किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी भारत में अब 7,000 स्टोर ओपन कर लिए हैं। पिछले एक साल में कंपनी ने 5,000 नए स्टोर भारत में ओपन किया है।

मिलेगा iPhone 16 वाला खास फीचर

Nothing Phone (3a) सीरीज को अगले महीने 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म करते हुए कहा है कि Phone (3a) में कैमरा के लिए फिजिकल कैप्चर बटन दिया जाएगा। कंपनी ने इस बटन की इमेज पोस्ट करते हुए लिखा है, 'योर सेकेंड मेमोरी, वन क्लिक अवे', जो दर्शता है कि फोन में एक कैप्चर बटन दिया जाएगा। कंपनी पहली बार ट्रिपल कैमरा वाला फोन लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में दो नहीं तीन रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - BSNL और MTNL के करोड़ों यूजर्स की मौज, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, सरकार ने खोला खजाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement