Amazon discount Offer on Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में इस समय ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है। वैसे तो इस सेल में हर एक सेगमेंट में तगड़ी डील चल रही है लेकिन सबसे ज्यादा धांसू ऑफर्स स्मार्टफोन सेगमेंट में ही देखने को मिल रहे हैं। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Nothing Phone 1 को खरीद सकते हैं। अमेजन की सेल में इस स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको 12 GB की रैम मिल जाती है।
वैसे तो Nothing Phone 1 अमेजन पर 42,999 रुपये की प्राइसिंग पर लिस्टेड है। लेकिन, सेल के दौरान कंपनी इसमें आपको 16 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद आप इसे 35,999 रुपये में मिल जाता है। यानी आपको यह स्मार्टफोन सात हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको यह स्मार्टफोन और भी सस्ता मिल जाएगा। अगर आप इसे एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको इंस्टैंट 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है जिससे यह फोन आपको सिर्फ 33,999 रुपये में मिल जाएगा।
इसमें आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलता है। आपको इसको मिनिमम 1,728 प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप एक प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो Nothing Phone को खरीद सकते हैं।
Nothing Phone 1 के फीचर्स
- इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का ओएलएड डिस्प्ले दिया है।
- डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है साथ ही यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- Nothing Phone 1 में फ्रंट और बैक पैनल ग्लास का दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड वर्जन 12 पर रन करता है।
- अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें यूजर्स को Snapdragon 778G+ 5G दिया गया है।
- इसमें 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM मेमोरी के तीन ऑप्शन मिल जाते हैं।
- Nothing Phone 1 के रियर में 50-50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।
- सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- कंपनी ने इसमें 4500mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।