Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone 3a सीरीज की भारत में सेल शुरू, 5000 रुपये तक बचाने का है शानदार मौका

Nothing Phone 3a सीरीज की भारत में सेल शुरू, 5000 रुपये तक बचाने का है शानदार मौका

Nothing की तरफ से कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में Nothing Phone 3a सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स पेश किए थे। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल भारत में शुरू हो गई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 11, 2025 18:37 IST, Updated : Mar 11, 2025 18:37 IST
Nothing Phone 3a Sale, Nothing Phone 3a price, Nothing Phone 3a Sale And offers
Image Source : फाइल फोटो नथिंग के नए स्मार्टफोन सीरीज की सेल हुई शुरू।

Nothing ने कुछ दिन पहले बाजार में Nothing Phone 3a सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो दमदार स्मार्टफोन्स Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया था। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नथिंग की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। आप इसे फर्स्ट सेल में ही डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 3a सीरीज को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को इसे डिस्काउंट के साथ साथ EMI पर खरीदने का भी ऑफर दे रही है। सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में एमोलेड डिस्प्ले, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Glyph लाइट दी गई है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Nothing Phone 3a की कीमत

Nothing Phone 3a में को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें  8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। इसके लिए आपको 26,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि कंपनी ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड, IDFC बैंक कार्ड, या OneCard के जरिए पेमेंट करने पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Nothing 3a Pro की बात करें तो इसमें आपको 8GB+128 स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 8GB रैम वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 29,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 12GB रैम वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको 33,999 रुपये देनें पड़ेंगे। इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पहली सेल के दौरान बॉयर्स को Guaranteed Exchange Value ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर में ग्राहक 3000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑपर में 2500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Nothing 3a के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Nothing 3a Pro में कंपनी ने 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है।
  2. डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया है।
  5. इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+50+8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।
  8. Nothing 3a Pro में 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 50W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें- BSNL का लेकर ऑया नया ऑफर, लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में एक महीने की मिलेगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement