Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone (3) के लिए करना होगा इंतजार, CEO कार्ल पे ने बताई वजह

Nothing Phone (3) के लिए करना होगा इंतजार, CEO कार्ल पे ने बताई वजह

Nothing Phone (3) के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। नथिंग का यह फोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा। कंपनी के सीईओ और फाउंडर कार्ल पे ने फोन की लॉन्चिंग में देरी की संभावना जताई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 06, 2024 19:39 IST, Updated : Jun 06, 2024 21:43 IST
Nothing Phone (2a)
Image Source : INDIA TV Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (3) के लिए यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी के फाउंडर और CEO Carl Pei ने सोशल मीडिया हैंडल X पर बताया कि नथिंग के अगले फोन के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इस फोन में AI फीचर्स दिए जाएंगे, जिसकी वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। हालांकि, इस दौरान कंपनी अपने सब ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। CMF Phone 1 की लॉन्चिंग कंपनी ने कंफर्म कर दी है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है।

इन-हाउस AI पर किया जा रहा काम

Carl Pei ने अपने वीडियो मैसेज में बताया कि कंपनी अन्य ब्रांड की तरह ही अपने प्रोडक्ट में भी AI फीचर देने के लिए तत्पर है। कंपनी इसके लिए इन-हाउस AI टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसे अपने अपकमिंग Nothing Phone (3) में यूज किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी Nothing Phone (3) को अगले साल लॉन्च करेगी या फिर AI फीचर को अगले साल रोल आउट किया जाएगा। अगर, AI फीचर को कंपनी Out-of-the box रखना चाहती है, तो फोन की लॉन्चिंग अगले साल की जा सकती है।

अपने वीडियो में कार्ल पे ने बताया कि कंपनी यूजर की जरूरत के हिसाब से पर्सनलाइज्ड AI बेस्ड फीचर देने की तैयारी है। वीडियो मैसेज के दौरान कार्ल पे ने फोन की स्क्रीन भी दिखाई, जिसमें मल्टीपल स्वॉयर विजेट जैसे बॉक्स देखे जा सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले Glyph इंटरफेस में भी AI का यूज किया जा सकता है।

Nothing Phone (3) के फीचर्स (संभावित)

Nothing Phone (3) के बारे में लीक हुई जानकारी को मानें तो नथिंग का यह फ्लैगशिप फोन नई डिजाइन वाले Glyph इंटरफेस के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में AI सपोर्ट वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। CMF Phone 1 की बात करें तो यह कंपनी के भारत में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। हालांकि, फोन के डिजाइन में आपको अंतर देखने को मिलेगा। साथ ही, फोन की कीमत भी कम हो सकती है। कंपनी इस फोन के जरिए बजट यूजर्स को टारगेट कर सकती है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement