Nothing Phone (2a) Plus भारत में लॉन्च हो गया है। नथिंग का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Phone (2a) का अपग्रेड मॉडल है। कंपनी ने फोन के लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, नए वेरिएंट के हार्डवेयर फीचर को अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने फोन में 12GB रैम, दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं। नथिंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। आइए, जानते हैं नथिंग के इस लेटेस्ट फोन की कमत और फीचर्स के बारे में...
Nothing Phone (2a) Plus की कीमत
नथिंग का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। नथिंग के इस फोन की पहली सेल 7 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस फोन को Black और Grey दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Nothing Phone (2a) Plus के फीचर्स
- Nothing Phone (2a) Plus में भी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही 6.7 इंच का फ्लैक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक की है।
- नथिंग का यह नया फोन MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ कंपनी 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा।
- Phone (2a) Plus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 50W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है।
- Nothing Phone (2a) Plus के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन OIS और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया है।
यह भी पढ़ें - गजब! आपके दिन की धड़कनों से अनलॉक होगा iPhone, एप्पल टेस्ट कर रहा यह खास फीचर