Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing ने 3 नए कलर के साथ लॉन्च किया Phone 2a का Special Edition, जानें की कीमत और फीचर्स

Nothing ने 3 नए कलर के साथ लॉन्च किया Phone 2a का Special Edition, जानें की कीमत और फीचर्स

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। नथिंग का नया स्पेशल एडिशन पहले से कई गुना ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ पेश किया गया है। स्पेशल एडिशन की सेल 5 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 29, 2024 19:00 IST, Updated : May 29, 2024 19:00 IST
nothing phone 2a special edition, nothing phone 2a special edition price in india
Image Source : फाइल फोटो नथिंग ने बाजार में लॉन्च किया नया दमदार स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन सेगमेंट में नथिंग की एक अलग पहचान है। नथिंग का नाम आते ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन की झलक सामने आने लगती है। नथिंग ने अब तक कुल 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नथिंग का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a  है। अभी तक नथिंग ने अपने सभी फोन्स ब्लैक और वाइट कलर में ही लॉन्च किए थे लेकिन अब कंपनी एक नए लुक में इसे पेश कर दिया है। 

आपको बता दें कि नथिंग ने Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को नए एडिशन में ब्लू और वाइट मॉडल की तुलना में एक नया लुक देखने को मिलेगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन को पुराने वेरिएंट की तुलना में पहले से ज्यादा कलरफुल और अट्रैक्टिव बना दिया है। 

Nothing Phone 2a  के स्पेशल डिजाइन में यूजर्स को पहले की ही तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलेगा लेकिन इस बार इसमें बैक पैनल में पीले, लाल और नीलें रंग के हाइलाइटर्स मिलेंगे। स्पेशल मॉडल वाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें कैमरा माड्यूल के चारो तरफ ब्लू कलर दिया गया है। 

Nothing Phone 2a स्पेशल मॉडल को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आप इसे आज से ही खरीद सकते हैं। अगर स्पेशल मॉडल के कीमत की बात करें तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी सेल 5 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी कुछ सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। 

Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  1. Nothing Phone 2a  में ग्राहकों को 6.7 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले मिलता है। 
  2. इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल का है जिसमें ग्राहकों को 120Hz का रिफ्रेश रेट और  दिाय गया है। 
  3. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 उपलब्ध कराया गया है। इसमें 1300 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। 
  5. Nothing Phone 2a  में कंपनी ने  Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया है। 
  6. इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। 
  7. Nothing Phone 2a में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50+50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है। 
  9. Nothing Phone 2a में कंपनी ने IP54 रेटिंग की सुविधा दी है जो इसे धूल और पानी के छीटों से बचाता है। 
  10. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें- Netflix यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, ये यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे ऑफलाइन कंटेंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement