Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone 2 फोन की कीमत हमेशा के लिए हुई डाउन, iOS यूजर भी बन रहे हैं इसके दीवाने

Nothing Phone 2 फोन की कीमत हमेशा के लिए हुई डाउन, iOS यूजर भी बन रहे हैं इसके दीवाने

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Nothing ने अपने लेटेस्ट लॉन्च Nothing Phone 2 की कीमत भारत में कम कर दी है। खास बात यह है कि कीमत में कटौती का ऐलान कंपनी की तरफ से किया गया है यानी अब आपको हमेशा ही नथिंग फोन 2 सस्ते दाम में मिलने वाला है। आप इसे फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: December 05, 2023 13:22 IST
Nothing, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2 Price cut, Nothing Phone 2 Features, Nothing Phone 2 disco- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो कंपनी ने नथिंग फोन 2 की कीमत घटाई।

Nothing Phone 2 Price down in India: अगर आप एक दमदार लुक, टॉप नॉच फीचर्स के साथ साथ अट्रैक्टिव स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास इस समय शानदार मौका है। पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग ने अपने Nothing Phone 2 की कीमत हमेशा के लिए डाउन कर दी है। इससे आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। बता दे किNothing Phone 2 को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया है। 

आपको बता दें कि Nothing Phone 2 नथिंग का दूसरा स्मार्टफोन था जिसे Nothing Phone 1 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के छह महीने बाद ही सीईओ कार्ल पेई के नेतृत्व में कंपनी ने इसकी कीमत घटाने का बड़ा फैसला लिया। 

Nothing Phone 2 वेरिएंट और कीमत

आपको बता दें कि आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से Nothing Phone 2 को छूट के साथ खरीद सकते हैं। नथिंग फोन 2 के 8GB + 128GB वेरिएंट को कंपनी ने  44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जबकि वहीं 12GB + 256GB मॉडल को मार्केट में 49,999 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट यानी 12GB + 512GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

प्राइस में कटौती के बाद 8GB + 128GB वेरिएंट को को आप 39,999 रुपये में, 12GB + 256GB मॉडल को 44,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट को 49,999 रुपये में ले सकते हैं।  

Nothing Phone 2 के फीचर्स

  1. Nothing Phone 2 में कंपनी ने ग्राहकों को 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी है। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेस के लिए इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।
  3. इस प्रीमियम स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। 
  4. Nothing Phone 2 में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी लवर्स को इस स्मार्टफोन में रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि सेकंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है। 
  5. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए Nothing Phone 2 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea ने पेश किए 5G प्लान्स, सस्ते दाम ने करोड़ों यूजर्स का जीता दिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement