Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone (2) Launch : लॉन्च हुआ नथिंग फोन(2), भारत में कीमत को लेकर हुआ खुलासा

Nothing Phone (2) Launch : लॉन्च हुआ नथिंग फोन(2), भारत में कीमत को लेकर हुआ खुलासा

स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स नथिंग फोन 2 को भारत में बैंगलुरु में नथिंग ड्रॉप पॉप-अप स्टोर से खरीद पाएंगे।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jul 11, 2023 20:50 IST, Updated : Jul 12, 2023 0:06 IST
Nothing Phone (2) Launch Live
Image Source : FILE Nothing Phone (2)

स्मार्टफोन कंपनी Nothing के नए स्मार्टफोन का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। Nothing Phone 2 को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन को 599 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे करीब 50000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

Nothing Phone 1 की सक्सेस के बाद फैंस बेसब्री से Phone 2 का इंतजार कर रहे हैं। लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। कंपनी बीते छह महीनों में अपने नए फोन की झलक दिखला रही है। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स नथिंग फोन 2 को भारत में बैंगलुरु में नथिंग ड्रॉप पॉप-अप स्टोर से खरीद पाएंगे। आइए नथिंग के आगामी फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

Nothing Phone (2) Launch Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:19 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    TMC को 16330 सीटों पर, BJP को 3790 सीटों पर मिली जीत

    बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है।
     
    वहां 63,229 ग्राम पंचायत सीटें हैं, फिलहाल के नतीजों के हिसाब से- 

    TMC को 16330 सीटों पर जीत, 3002 पर आगे

    BJP को 3790 सीटों पर जीत, 802 पर आगे

    CPI को 10 पर जीत, 04 पर आगे

    CPM को 1206 पर जीत, 488 पर आगे

    कांग्रेस को 488 पर जीत, 886 पर वह आगे

  • 9:06 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    डिवाइस की कीमत USD 599 यानी लगभग 50,000 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    OS 2.0 बोल्ड, मोनोक्रोमैटिक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है: कार्ल 

  • 9:04 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नया फ़ोन 2 ज़्यादा प्रीमियम दिखता है। बेज़ेल्स पतले हैं। सेल्फी कैमरा किनारे से बीच में आ गया (जो फ़ोन 1 पर था)

  • 9:03 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नथिंग फ़ोन (2) का उत्पादन चेन्नई (भारत) में होता है

  • 9:02 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास से सिक्योर 3D ग्लास बैक है और यह पहले की तुलना में अधिक खूबसूरत दिखता है। पिछले हिस्से पर लगा 3डी ग्लास इसे काफी खास बनाता है।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    फोन 2 की संयुक्त राज्य अमेरिका में काफी मांग है और यह इस बार इस क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर कदम रखेगा - कार्ल पेई 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नथिंग फोन 2 को हर तरह से बेहतरीन बनाने के लिए हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया है- कार्ल पेई 

  • 8:50 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Flipkart पर उपलब्ध होगा

    यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू हो चुके हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement